इंदौर
इंदौर: कोचिंग टीचर को हाई कोर्ट के सामने नंगा कर पीटा, छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का गंभीर आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Pushplataमध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के इंदौर में हैवानियत की तस्वीरें सामने आईं है। यहां नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में परिजनों ने टीचर को निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई कर दी, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। इधर, टीचर के साथ की गई हरकत को लेकर भी अफसर कार्रवाई की बात कर रहे है।
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव के मुताबिक गीताभवन की एक निजी कोंचिग में नीट की तैयारी करने खरगोन से इंदौर आई छात्रा के साथ वही पढ़ाने वाले टीचर ने अश्लील हरकत की थी। इस मामले में छात्रा ने अपने परिजनों को शिकायत की थी। बुधवार सुबह परिजन इंदौर पहुंचे और कोचिंग से टीचर को बाहर बुलाया और उसकी निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं, कोचिंग टीचर, विवेक और शैलेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। छात्रा के परिवार का आरोप है, कि टीचर उसे आए दिन परेशान करता था। जब छात्रा ने इस बात का विरोध किया तो टीचर ने उसे कोचिंग से निकालने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। उधर छात्र के परिजनों के खिलाफ भी पुलिस अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे है।