इंदौर
BCM ग्रुप के 45 ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई : खरीदार बनकर पहुंचे अधिकारी
Paliwalwaniइंदौर :
इनकम टैक्स विभाग ने रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े बीसीएम ग्रुप के इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई सहित 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। विभाग की कई टीमें इन स्थानों पर छानबीन में जुटी हैं। मामले में रियल एस्टेट से जुड़े दस्तावेज व डाटा जांच के घेरे में है। छानबीन में बड़ी गड़बड़ियां मिलने की सूचना है। हाल ही में इस ग्रुप का नाम एक अन्य ग्रुप द्वारा इंदौर में शुरू किए गए एक अस्पताल के संचालकों से जुड़ने को लेकर भी सामने आया था।
इंदौर के सबसे बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों में शुमार होना वाला बादलचंद मेहता (बीसीएम) समूह आयकर विभाग के निशाने पर है। समूह के करीब 45 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें जांच में जुटी है। करीब 500 आयकर अधिकारियों को छापों में तैनात किया गया है। इंदौर के साथ ही मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और गोवा में भी समूह से संबंधित दफ्तर व ठिकानों पर जांच जारी है। कर चोरी व अघोषित आय का पता लगाने के लिए आयकर ने जांच शुरू की है। इंदौर में समूह के लिए काम करने वाले कांट्रेक्टरों से लेकर ब्रोकरों के ठिकानों पर भी गुरुवार सुबह से आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। कुछ ब्रोकरों को आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
विभाग ने ग्रुप के कर्ताधर्ताओं के शांति निकेतन स्थित निवास, बॉम्बे हॉस्पिटल के पास स्थित बीसीएम हाइट्स आदि स्थानों पर छापा मारा। उक्त ग्रुप का रियल इस्टेट, होटल, मेडिकल, एजुकेशन आदि से जुड़ा बड़े पैमाने पर कारोबार है। सूत्रों के मुताबिक अलग-अलग टीमों ने कुछ फाइव स्टार होटलों को भी जांच के घेरे में लिया है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई आदि शहरों में छानबीन किए जाने की सूचना है।
खरीदार बनकर पहुंचे अधिकारी
आईटी ने पड़ताल की तो पता चला कि फर्म के बाजार मूल्य और सरकारी गाइडलाइन में 3 गुना का अंतर है। बाजार मूल्य और सरकारी गाइडलाइन का फर्क बनाकर बड़ी गड़बड़ियां की गई है। इसके अलावा गेन टैक्स को लेकर भी गड़बड़ी पाई गई है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने छापा मारने से पहले समूह से जुड़े तथ्य जुटाए थे।
बताया जाता है कि ग्रुप के प्रोजेक्ट के लिए कुछ समय पहले इनकम टैक्स के अधिकारी खरीदार बनकर पहुंचे थे। कागज पर कम दामों पर बिक्री दिखाने के कन्फर्म होने के बाद छापे की कार्रवाई की गई। इंदौर में जिन-जिन ठिकानों पर छापा मारे गए वहां आईटी की टीमों के साथ पुलिस टीमें भी साथ में थी। मामले में अधिकारियों का कहना है कि अभी गहन छानबीन चल रही है। पूरी तफ्तीश के बाद ही गड़बड़ियों की सही स्थिति स्पष्ट होगी।
अमिताभ बच्चन ने किया था अस्पताल का शुभारंभ
बीसीएम ग्रुप की अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के कोकिला बेन अंबानी अस्पताल के साथ भागीदारी है। इंदौर में अभी कुछ दिन पहले ही उक्त अस्पताल का लोकार्पण हुआ था। इसमें महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने शिरकत की थी। इंदौर में शुरू किए इस अस्पताल के लिए जमीन बीसीएम ग्रुप की थी। ग्रुप का नाम होटल कारोबार से भी जुड़ा है।