इंदौर
तेल के डब्बे सस्ते में देना : अनजान व्यक्तियों के मोबाईल नंबर देकर लोगो से धोखाधडी करने वाले दो आरोपी धराएं
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : आरोपियों द्वारा खाने के तेल के डब्बे सस्ते में देना का बोलकर पैसे लेकर रफू चक्कर हो जाते थे एवं मोबाईल नम्बर किसी अन्य अनजान व्यक्ति का देकर चले जाते थे।
पुलिस आयुक्त इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में हो रही धोखाधडी के अपराध की रोकथाम हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में धोखाधडी के अपराध की रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया।
इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर में 04 आवेदकों की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आवेदक के मोबाईल नम्बर पर तेल के डब्बे देने हेतु फोन आ रहे थे। उक्त आवेदन की जांच करते क्राइम ब्रांच द्वारा जानकारी निकलकर आरोपी (1). राजेश पिता स्वं. सुदरलाल जैसवाल उम्र 40 वर्ष नि. 172 विशाल नगर हरिनारायण के मकान में बाणगंगा इंदौर, (2). दीपक पिता स्वं. हुकुमचंद भारती उम्र 35 वर्ष नि 64 नार्थ तोडा सेन्ट्रल कोतवाली इंदौर को पकडा।
आरोपियों से पूछताछ करते बताया कि आरोपी राजेश पूर्व में दाल चावल बेचने का काम करता था तथा आरोपी दीपक से उसी दौरान उसकी दोस्ती हुई थी । उक्त दोनो आरोपियों ने इंदौर शहर के विभिन्न स्थानों पर सस्ते दामों में खाने व तेल के डब्बे देने का लालच देकर पैसे लिये और पैसे लेने के बाद अन्य अनजान व्यक्तियों के मोबाईल नम्बर देकर धोखाधडी करते हुए भाग जाना स्वीकार किया।
तेल के डब्बे समय पर नही आने पर खरीदारों द्वारा मोबाईल नम्बर पर कॉल किया गया तो उक्त नम्बर किसी अन्य व्यक्ति का होना पाया गया। दोनो आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही पुलिस थाना बाणगंगा के द्वारा की जा रही है ।