इंदौर

स्काउट के बच्चों के लिए निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Paliwalwani
स्काउट के बच्चों के लिए निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
स्काउट के बच्चों के लिए निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

इंदौर : जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर के संयुक्त तत्वधान में निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्राणी संग्रहालय चिड़ियाघर इंदौर में संपन्न हुआ. जिसमें 185 स्काउट एवं गाइड ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया. 

ग्रुप लीडर श्री तेजकुमार सिलावट ने प्रतियोगिता के उद्देश्य की जानकारी देते हुए पालीवाल वाणी को बताया कि स्काउट एवं गाइड का पांचवा नियम स्काउट/गाइड पशु पक्षियों का मित्र एवं प्रकृति प्रेमी होता है, इसी उद्देश से ही वन्य जीव प्राणी पर प्रतियोगिता आयोजित की गई.

जिसमें स्काउट एवं गाइड ने वन्य जीव प्राणी के अति सुंदर चित्र को निखारते हुए अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित की गई. जिसमें विजेता स्काउट एवं गाइड को शील्ड प्रमाण पत्र देकर व प्रत्येक प्रतिभागी को प्रोत्साहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया, एमआईसी सदस्य श्री राजेश उदावत, प्राणी संग्रहालय के प्रभारी श्री उत्तम यादव, भारत स्काउट एवं गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री धीरज सोनी, जिला सचिव मनीष अग्रवाल, ग्रुप अध्यक्ष एवं पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक श्री अनिल बागोरा, ग्रुप मार्गदर्शक एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित श्री कैलाश यादव, कारगिल युद्ध में स्काउट द्वारा सेवा दे चुके श्री भंवरलाल बोहरे, श्रीमती वैजयंती गहलोत, यशं जोशी, गौरव जैन, श्रीमती ज्योति बाला शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड परंपरा अनुसार आए हुए अतिथियों का स्वागत, सत्कार, अभिनंदन ग्रुप के स्काउट जतिन भाटी, रोवर लीडर सुजल बनोधिया, गाइड कैप्टन विनीता वर्मा, दुर्गेश्वरी झबरिया द्वारा स्वागत किया गया. निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता में अतिथियों एवं स्काउट के प्रतिभाशाली बच्चों को पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं  मोमेंटो प्रदान किए गए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News