इंदौर

बंटी बबली के नाम से भोपाल में फेमस शातिर ठग पति पत्नी को गिरफ्तार : किराये की कार ली और दो लाख में दुसरे को बेची

Paliwalwani
बंटी बबली के नाम से भोपाल में फेमस शातिर ठग पति पत्नी को गिरफ्तार : किराये की कार ली और दो लाख में दुसरे को बेची
बंटी बबली के नाम से भोपाल में फेमस शातिर ठग पति पत्नी को गिरफ्तार : किराये की कार ली और दो लाख में दुसरे को बेची

इंदौर : पुलिस ने भोपाल में बंटी बबली के नाम से फेमस शातिर ठग पति पत्नी को गिरफ्तार किया हैं. पति पत्नी ने इंदौर में अपने ही दोस्त से धोखाधड़ी कर किराए के एग्रीमेंट पर कार ली और किसी और व्यक्ति को 2 लाख में कर बेच दी थी. फरियादी सागर विश्वकर्मा की शिकायत पर पुलिस ने महिला आरोपी रश्मिता राठौर और पति अनस सिद्दीकी को गिरफ्तार किया हैं.

इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठगे करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार किया जिसने अपने दोस्त की कार किराये पर ली और किसी और को बेच दी. दोनों पति पत्नी रश्मिता राठौर और पति अनस सिद्दीकी भोपाल में बंटी बबली के नाम से फेमस हैं. 

फरियादी की शिकायत पर पुलिस की एक टीम पूरे मामले की जाँच में जुट गई। इसके बाद मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की फरियादी की कार क्रमांक एमपी 09 सीक्यू 5544 भोपाल में शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में खड़ी हुई है तथा महिला आरोपी भी वही रहती है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भोपाल पहुंची और भोपाल पुलिस की मदद से मौके पर जाकर कार जब्त की साथ ही महिला आरोपी को गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आई और पूछताछ की तो महिला आरोपी ने वारदात में शामिल अन्य आरोपी पति अनस सिद्दीकी और गजनफर पठान का नाम बताया।

वही पुलिस ने पति अनस को भी गिरफ्तार कर लिया वही एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। बता दे कि दोनों पति पत्नी भोपाल में बंटी बबली के नाम से फेमस है और वह भी इसी तरह कई लोगो को चूना लगा चुके है। एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पति पत्नि को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है जबकि उनके अन्य साथी अभी फरार है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News