इंदौर

इंदौर दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रख कर व्यापार न करें : महापौर

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रख कर व्यापार न करें : महापौर
इंदौर दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रख कर व्यापार न करें : महापौर

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने व्यापारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रख कर व्यापार न करें। निगम की टीम व्यापारियों को पहले समझाईश देगी और उसके बाद रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की शुरूआत फूटी कोठी क्षेत्र से होगी। इसके बाद शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई शुरू होगी।

महापौर श्री भार्गव ने शुक्रवार को रणजीत हनुमान मंदिर से अन्नपूर्णा रोड होते हुए फूटी कोठी चौराहा तक के मार्ग का निरीक्षण किया। निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल व अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। महापौर श्री भार्गव ने उक्त मार्गों पर कई स्थानों पर रुक कर व्यापारियों से चर्चा की और उन्हें समझाईश दी कि वे दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान न रखें। फूटी कोठी चौराहा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान महापौर ने चौराहे के समीप रिक्त पडी भूमि पर मजदूरों के लिए शेड का निर्माण करने के निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि फूटी कोठी क्षेत्र में आगामी तीन दिनों तक नगर निगम के मार्केट विभाग की टीम द्वारा व्यापारियों को दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान नहीं रखने के लिए समझाईश दी जाएगी। इस संबंध में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी टीम दुकानदारों को जानकारी देगी। तीन दिनों के बाद यदि कोई दुकानदार निर्देशों का पालन नहीं करता पाया गया तो मार्केट विभाग और रिमूवल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फुटपाथ पर रखा सामान जब्त कर लिया जाएगा। महापौर ने कहा है कि किसी भी हालत में यातायात को प्रभावित नहीं होने दिया जाए। फूटी कोठी क्षेत्र के बाद शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।  

रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभातफेरी के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश

महापौर श्री भार्गव ने रणजीत हनुमान मंदिर पहुंच कर मंदिर प्रबंधक और पुजारियों से चर्चा की। मंदिर द्वारा निकाली जाने वाली प्रभात फेरी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश निगम की टीम को दिए। महापौर ने कहा कि प्रभात फेरी के मार्ग पर आवश्यक प्रकाश व्यवस्था की जाए, पेड-पौधों के कारण मार्ग में जहां भी बाधा उत्पन्न होने की संभावना हो वहां कटाई-छंटाई की जाए। मंदिर प्रबंधक द्वारा बताए गए अन्य आवश्यक कार्य भी प्रभात फेरी के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश महापौर ने अधिकारियों को दिए। मंदिर के सामने मुख्य मार्ग के किनारे लगी फूल माला व प्रसाद की दुकानों के कारण यातायात प्रभावित होने के मामले में महापौर ने दुकानों को सडकों के किनारों के पीछे व्यवस्थित रूप से शिफ्ट करने के संबंध में दुकानदारों और मंदिर प्रबंधक से चर्चा की। मंदिर के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन भी किया।

अन्नपूर्णा मंदिर मार्ग व पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण

महापौर श्री भार्गव ने आयुक्त श्रीमती पाल के साथ अन्नपूर्णा मंदिर मार्ग व मंदिर की पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंदिर के समीप से पार्किंग स्थल तक जाने वाले एप्रोच रोड के चौडीकरण और संंधारण के निर्देश दिए। यहां भी महापौर ने मंदिर के बाहर लगी दुकानों के संचालकों से चर्चा की और सामान बाहर फुटपाथ पर नहीं रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य अभिषेक शर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, उपायुक्त लता अग्रवाल और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News