इंदौर

दिगंबर जैन बघेरवाल अभिषेक मंडल इंदौर- पालिया की मेजबानी में सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में अनेक भावुक प्रसंग, सजल हो उठी आंखे

paliwalwani.com
दिगंबर जैन बघेरवाल अभिषेक मंडल इंदौर- पालिया की मेजबानी में सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में अनेक भावुक प्रसंग, सजल हो उठी आंखे
दिगंबर जैन बघेरवाल अभिषेक मंडल इंदौर- पालिया की मेजबानी में सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में अनेक भावुक प्रसंग, सजल हो उठी आंखे

देशभर से आए समाजबंधुओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गठन के लिए किया विचार मंथन

इंदौर. दिगंबर जैन बघेरवाल अभिषेक मंडल इंदौर- पालिया की मेजबानी में आज गोम्मटगिरी स्थित तलहटी मंदिर पर सामूहिक क्षमावाणी, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. भीलवाड़ा के समाजसेवी निर्मल कुमार जैन, जयपुर के अभय कुमार बागड़िया, कैथून के नरेश सुरलाया, कारंजा के अभिजीत मुधोलकर, एवं विनोद सुरलाया मामा ने दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारंभ किया.

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न शहरों-कस्बों के समाज बंधु बड़ी संख्या में मैजूद थे. अतिथियों का स्वागत अभिषेक मंडल के अशोक सेठिया, महेंद्र बघेरवाल, दिवाकर दौराया, नवीन दुगेरिया, विजय सांवला, दीपक जैन आदि ने किया. समाज के नवीन संगठन तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज की स्थापना के बारे में नरेश सुरलाया, सुभाष सेठिया, डॉ. नवीन सामरिया, चेतन सरवाड़िया, प्रमिला जैन आदि ने अपने विचार व्यकत किए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News