इंदौर
श्रमिक कर्मचारियों के हितों में चार प्रस्ताव को पास कराने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय इंदौर पर धरना-प्रदर्शन
Paliwalwaniइंदौर :
भारतीय मजदूर संघ इंदौर (म.प्र.) के जिला मंत्री विनित शर्मा एवं कर्मचारी संगठन के संघर्षशील नेता प्रवीण तिवारी, अनिल यादव, रजनीश शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज बन्धुयर/भगिनीओं एवं जिला पदाधिकारी व समस्त महासंघों के पदाधिकारी, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ इंदौर के जिला पदाधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला इकाई, नगर निगम परिषद जिला इकाई, ठेका श्रमिक एवं दैनिक वेतन भोगी मजदूर संघ की जिला इकाई, भारतीय कृषि ग्रामीण खेत खलियान मजदूर संघ की जिला इकाई जिले में भारतीय मजदूर संघ से संबध्द ट्रेड युनियनों के पदाधिकारी जनों को सूचित किया जाता है कि भारतीय मजदूर संघ अखिल भारतीय राष्ट्रीय अधिवेशन पटना में श्रमिक कर्मचारियों के हितों में चार प्रस्ताव लिए गए हैं.
उन प्रस्तावों को पारित कराने के लिए आज दिनांक 26 अप्रैल 2023 बुधवार समय शाम 4.00 बजे को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री जी के नाम से जिला कलेक्टर इंदौर को ज्ञापन दिया जाना तय किया गया हैं, इसी तारतम्य में भारतीय मजदूर संघ जिला इंदौर की समस्त इकाइयों के पदादिकरियो की गरिमामय मौजूदगी दर्ज कराकर कर्मचारियों के हित में बुलंद आवाज बनें.