इंदौर
कोरोना के पांच संक्रमित मिलने के बाद इंदौर में कर्फ्यू लगा
Paliwalwaniइंदौर। रात में आई रिपोर्ट में इंदौर में 4 और उज्जैन में एक मरीज के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, इंदौर में हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार दोपहर कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया। इसमें से 4 का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, उज्जैन निवासी पीड़ित इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती है। अब मध्य प्रदेश में कुल 14 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इनमें जबलपुर में 6, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।
इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। देर रात रिपोर्ट मिली जिसमें 5 लोगों के पॉजिटिव होने की बात पता चली। इनमें से 4 इंदौर और एक मरीज उज्जैन का रहने वाला है। पांचों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सभी की हालत ठीक है। हम पता करवा रहे हैं कि इनके संपर्क में कौन-कौन रहा है। इंदौर में धारा 144 को लेकर कहा कि हमारे सभी अधिकारी शहरभर में निरीक्षण कर रहे हैं। यदि बिना काम कोई घूमता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। 2-3 दिन में उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर उनके लाइसेंस भी निरस्त किए हैं। बड़े किराना समेत जरूरी सेवाओं वाले कारोबारियों से टाइअप कर रहे हैं कि वे लोगाें को होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध करवाएं।