Tuesday, 12 August 2025

इंदौर

निगमायुक्त शिवम वर्मा की कड़ी चेतावनी : शेड पर लगे विज्ञापन हटाएं संस्थाएं : गोकुल गार्डन पर गंदगी फैलाने पर एक लाख का दंड वसूला- बड़ा घोटाला

Anil Bagora
निगमायुक्त शिवम वर्मा की कड़ी चेतावनी : शेड पर लगे विज्ञापन हटाएं संस्थाएं : गोकुल गार्डन पर गंदगी फैलाने पर एक लाख का दंड वसूला- बड़ा घोटाला
निगमायुक्त शिवम वर्मा की कड़ी चेतावनी : शेड पर लगे विज्ञापन हटाएं संस्थाएं : गोकुल गार्डन पर गंदगी फैलाने पर एक लाख का दंड वसूला- बड़ा घोटाला

Anil Bagora

इंदौर.

निगमायुक्त की चेतावनी : शेड पर लगे विज्ञापन हटाएं संस्थाएं नहीं तो निगम करेगा सफेद रंग; चौराहों पर छांव के बहाने कंपनियों के प्रचार.

बढ़ती गर्मी को देखते हुए इंदौर में कई जगह संस्थाओं ने शेड लगाए है. इन शेड के आड़ में विज्ञापन लगाए गए हैं, इसे लेकर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने चेतावनी दी है. निगमायुक्त ने कहा कि संस्थाओं को विज्ञापन हटाने को कहा है अगर वे विज्ञापन नहीं हटाते है, तो नगर निगम इन शेड पर सफेद रंग करा देगा. 

दरअसल, शहर के कुछ चौराहों पर जैसे पलासिया, हाईकोर्ट चौराहा आदि जगह पर संस्थाओं द्वारा शेड लगाए गए है. हालांकि ये शेड लोगों को गर्मी में धूप से बचाने के लिए लगाए गए है. मगर इन शेड पर विज्ञापन लगा दिए गए है, जिसे लेकर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने इन शेड को लगाने वालों को चेतावनी दी है.

राहगीरों को छांव उपलब्ध कराने में बड़ा घोटाला

इंदौर. ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े रहने वाले वाहन चालकों को छांव उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम ने पूरे शहर में ग्रीन नेट लगाने की घोषणा की थी, लेकिन निगम के तथाकथित लोगों ने इसमें में भी कमाई का जरिया निकाल लिया और ग्रीन नेट के बहाने शहर के संस्थानों को विज्ञापन की छूट दे दी, जिसके लिए लाखों रुपए लगते हैं. इसके पीछे एक विभाग के जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने ये रास्ता दिखाया और निगम खजाने को चूना लगाने का काम किया.

गोकुल गार्डन पर गंदगी फैलाने पर एक लाख का दंड वसूला

इंदौर. नगर निगम की टीम द्वारा गंदगी फैलाने के मामले में एक लाख का स्पोर्ट फाइल किया है. मामला जोन 13 गोकुल गार्डन का. निगम कमिश्नर शिवम वर्मा व एडिशनल कमिश्नर अभिलाष मिश्रा के निर्देशन पर जोन 13 की टीम द्वारा गोकुल गार्डन पर सख्ती से कार्रवाई को अंजाम दिया. 

गार्डन द्वारा गीला सूखा कचरा अवैध रूप से इधर उधर फेंकने पर एक लाख रुपए की दंड की कारवाई की गई. एसीएसआई अभिषेक सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सख्ती से कारवाई को अंजाम दिया ओर चेतावनी दी भविष्य में कचरा इधर उधर न फेंके.

भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का मामला गरमा गया, कार्रवाई करेंगे

मंगलवार को नगर निगम की जनसुनवाई में भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का मामला गरमा गया. पेमेंट की शिकायत लेकर आई संचालिका रूपाली जैन ने आईएएस शिवम वर्मा (निगमायुक्त) से सवाल कर दिए. 

मामला इतना बढ़ा कि निगमायुक्त ने संचालिका से कहा कि आप पांच मिनट में मुझे दस्तावेज पेश कीजिए आप सही होंगी. तो आज ही उनका पेमेंट कराएंगे और संबंधित अधिकारी पर भी कार्रवाई करेंगे.

एक निर्माणाधिन मकान को तोड़ने की कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने मंगलवार को नक्शे के विपरीत बन रहे एक निर्माणाधिन मकान को तोड़ने की कार्रवाई की. दरअसल, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. 

भवन अधिकारी शिवराज यादव ने बताया कि जोन 22 वार्ड 36 में प्लाट नंबर 238 गोयल एवेन्यू पर किशोर पाटीदार द्वारा स्वीकृत नक्शे के विपरीत एक प्लॉट पर दो मकान बनाए जा रहे थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
11 Aug 2025 01:06 AM एक हथौड़ी
Trending News