इंदौर
इंदौर में कोरोना की बेकाबू रफ्तर हुई खौफनाक : 295 नए पॉजिटिव के साथ लगातार सातवां दोहरा शतक : रिकार्ड तोड़ सर्वाधिक संक्रमित मरीज और 6 मौत...
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । इंदौर (Indore MP) इंदौर में कोरोना की बेकाबू रफ्तर हुई खौफनाक स्थिति को छोड़ कर राजनीतिक दलों के नेताओं ने इंदौर वासियों को आत्म निर्भर बनने के लिए उनको बेहाल छोड़... वही हमारे नेताजी उपचुनाव की तैयारियों में खुब दौड़ लगा रहे है, खुद बीमार हो रहे है और गरीब जनता को भी बीमार कर रहे है। जहां नेताजी को जागरूक होना चाहिए था वहां अपने आप को नेताजी बोलने वाले मौन की स्थिति में नजर आ रहे है। जो लोग इंदौर खुलवाने के आतुर नजर आ रहे थे, वो कोरोना पॉजिटिव से ग्रस्त होते जा रहे है...! कब रूकेगा इंदौर में कोरोना चारों तरफ से एक ही आवाज आ रही है, बस करो कोरोना.. तुम्हारे कारण सब हो रहे है बेहाल...कोरोना का चक्र सितंबर माह में तेजी से तोड़ रहा है अपना ही रिकार्ड...लगातार छटी बार दोहरा शतक बना...गति इसी प्रकार रही तो आने दिनों में तीसरा शतक देखेगे इंदौर वासी...!
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 7 सितंबर 2020 सोमवार को 295 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 13 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 757 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 2799 रही। जिनमें से कुल 2491 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 15165 हो गई है। कल छह जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 426 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 268मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 10499 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 18 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 6244 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 2336270 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडे अगस्त माह में लगातार शतक के बाद शतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ा वही सितंबर की शुरूआत ही दोहरा शतक लगाने से संक्रमित मरीजों ने लगातार सातवां दोहरा शतक लगाकर आज तक के सारे पुराने रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। वही संक्रमित मरीजों का तीसरा शतक लगने से चुक गया...उसके बाद भी प्रशासक, राजनीति और व्यापारीयों की और से साफ लापरवाही साफ झलक रही है। इंदौर प्रशासन और नेताओं की लड़ाई में जनता बेहाल हो रही है। नेताओं से निवेदन है कि प्रशासन का काम व्यवस्था बनाए रखकर इंदौरवासियों की सेहत का ध्यान रखना है...उनके काम में दखलदाजी बंद कर प्रशासन बिना दबाव में काम करने दिजिए...नेतागिरी के चक्कर में इंदौरवासी दहशत में जी रहे है। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406