Saturday, 05 July 2025

इंदौर

इंदौर में कोरोना कहर जारी : 1169 नए पॉजिटिव संक्रमित मरीज समाने आए : चिंता में प्रशासन

Paliwalwani
इंदौर में कोरोना कहर जारी : 1169 नए पॉजिटिव संक्रमित मरीज समाने आए : चिंता में प्रशासन
इंदौर में कोरोना कहर जारी : 1169 नए पॉजिटिव संक्रमित मरीज समाने आए : चिंता में प्रशासन

इंदौर : 11 जनवरी 2022 की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कल लगभग 1169 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मामले सामने आए है. 9640 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. टेस्ट में 9131 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 159534 हो गई है. रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 56 है और ओमिक्रोन के 9 मरीज़ पाए गए. आज राहत की बात है कि किसी की म्रत्यु नहीं हुई है. जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1397 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या  4825 हो गई है. 213 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 153312 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है. इंदौर सहित देश भर में कोरोना की तीसरी लहर इन दिनों देखी जा रही है) इसके चलते संक्रमण का दायरा बहुत बढ़ता जा रहा हैं. विकराल स्थिति को नियंत्रित करना सरकार के लिए कठिन चुनौती बना हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों से तेज वृद्वि और घीरे-धीरे मृतक संख्या में होते इजाफे ने आम जनता से लेकर सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है. 

  • कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सावधानी रखे मास्क पहने व कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करें. 

  • गंभीरता और ज़रूरी है. आमजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें तभी लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों से बचा जा सकता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News