इंदौर

कोरोना महामारी से जनता त्रस्त : पार्षद श्री जगदीश धनेरिया खामोश

vishaal purohit-pulakit purohit
कोरोना महामारी से जनता त्रस्त : पार्षद श्री जगदीश धनेरिया खामोश
कोरोना महामारी से जनता त्रस्त : पार्षद श्री जगदीश धनेरिया खामोश

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र क्रमांक 3 के नेता एवं समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया है कि कोरोना की महामारी से जनता त्रस्त हो रही है और पार्षद को पैसे कमाने के सिवा कुछ काम सूझ रहा है। कोरोना जैसी महामारी के चलते वार्ड क्रमांक 62 के पार्षद श्री जगदीश धनेरिया बेखबर होकर अपनी मर्जी से वार्ड में काम रहे है, जनता की आवाज भी सुनाई नहीं दे पा रही है। कोरोना के संबंध में शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करने सूचना दी जा रही है। इंदौर में जब से लॉकडाउन लागु हुआ है तब से पार्षद श्री जगदीश धनेरिया एक भी बार कलाली मोहल्ला मैं दिखाई नहीं दिए। जनता ओर मीडिया साथी फोन लगाते है तो फोन उठाते नहीं। श्री अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि जनता भुखे प्यास से तड़प रही है। पार्षद जनता का सेवक होता है, जनता परेशान है तो उनकी समस्याओं को हल करने का अधिकार भी पार्षद महोदय को है। मैंने फोन किया मेरा फोन नहीं उठाया...पार्षद महोदय से आग्रह है कि घर बाहर निकलकर जनता की सेवा करे, कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 की महामारी से क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है, उन्हें उचित समय में राशन और भोजन का प्रबंध करना चाहिए। इस समय किसी भी प्रकार की राजनीति ना करते हुए मानव सेवा को प्राथमिकता देते हुए कलाली मोहल्ला की जनता को प्रशासन से मिलने वाली सुविधा उपलब्ध कराकर राहत प्रदान करें। या राजनीति करना छोड दे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-vishaal purohit-pulakit purohit...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News