इंदौर
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव केस में लगातार उछाल : 55 संक्रमित केस नए समाने आए : कल राहत वाली खबर रही...
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर । कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 के मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे अब खोखले साबित सिद्व हो रहे है वही इंदौरवासियों को राहत की खबर नहीं मिल रही है, इंदौर प्रशासन मेहनत कर रहा है लेकिन जनता की लापरवाही प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रही है। हमने पूर्व में लिखा था कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एकाएक तेज उछाल आने की संभावना दिख रही है, वो सही साबित होती हुई दिखाई दे रही हैं। वही संस्थागत क्वारेंटाइन से 154 तथा स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए कोरोना मरीजों की संख्या 176 होने से इंदौरवासी खुश है, वही जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
डॉ. एम. पी. शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कल 30 मई 2020 को 55 नए पॉजिटिव आंकड़े मामले सामने आए है। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1078 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 975 रही। जिनमें से कुल 882 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 3488 हो गई है। कल तीन व्यक्तियों की मौत हुई, जिसको मिलाकर कुल 132 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 176 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 1951 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 154 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 3212 हो गई। वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 35713 हो गई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...