Tuesday, 08 July 2025

इंदौर

कांग्रेस विधायक सजंय शुक्ला नागरिकों को कराएंगे अयोध्या की यात्रा : मध्यप्रदेश की होगी पहली अयोध्या दर्शन यात्रा

Anil bagora, Ayush paliwal
कांग्रेस विधायक सजंय शुक्ला नागरिकों को कराएंगे अयोध्या की यात्रा : मध्यप्रदेश की होगी पहली अयोध्या दर्शन यात्रा
कांग्रेस विधायक सजंय शुक्ला नागरिकों को कराएंगे अयोध्या की यात्रा : मध्यप्रदेश की होगी पहली अयोध्या दर्शन यात्रा
  • 600 नागरिकों का पहला जत्था 18 दिसंबर 2021 को होगा रवाना :  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 मैं हर महीने होगी अयोध्या दर्शन यात्रा

इंदौर :  कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को राम जन्मभूमि की यात्रा कराने का फैसला लिया गया है. इसके अंतर्गत इस विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से महिलाओं और पुरुषों का दल अयोध्या यात्रा पर भेजा जाएगा. हर महीने इस विधानसभा क्षेत्र में अयोध्या दर्शन अभियान चलाया जाएगा.

विधायक संजय शुक्ला ने पालीवाल वाणी को बताया कि राम भगवान हम सभी के आदर्श हैं. हम सभी बचपन से लेकर अब तक रामायण पढ़ते और सुनते रहे हैं, जिसमें भगवान राम के जीवन की पूरी कहानी से हम सभी परिचित हैं. इसका नाट्य रूपांतरण भी टेलीविजन पर रामायण सीरियल के रूप में सभी ने देखा है. ऐसे में देश के हर नागरिक की इच्छा रहती है कि वह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में जाकर वहां दर्शन करें और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म स्थल पर पहुंचकर अपनी धोग लगाएं. इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के रहने वाले नागरिकों के लिए अयोध्या यात्रा के आयोजन का सिलसिला शुरू किया जा रहा है.

विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर मेरी पहचान को आगे बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 वार्ड आते हैं. इनमें से हर महीने 1 वार्ड के नागरिकों को अयोध्या दर्शन की यात्रा पर भेजा जाएगा. इस अयोध्या दर्शन अभियान की शुरुआत 18 दिसंबर 2021 से की जा रही है. इस दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 9 के 600 नागरिकों का जत्था अयोध्या की यात्रा पर रवाना होगा. इस यात्रा के लिए कांग्रेस नेता सर्वेश तिवारी और लवेश जायसवाल को संयोजक बनाया गया है. ध्यान रहे कि जिस वार्ड से इस यात्रा की शुरुआत की जा रही है उस वार्ड की पार्षद शुक्ला समर्थक अनीता तिवारी रही है. इस वार्ड के नागरिकों का दल सबसे पहले अयोध्या दर्शन की यात्रा पर रवाना होगा. यह पहला मौका है जब इंदौर में किसी विधायक के द्वारा इस तरह से अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों को भगवान राम की जन्मभूमि की यात्रा पर ले जाया जा रहा है. उक्त जानकारी कांग्रेस नेता सर्वेश तिवारी और लवेश जायसवाल संयोजक ने पालीवाल वाणी को दी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News