इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री भंवरलाल जोशी का निधन : अंतिम यात्रा कल
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता पन्नालाल जी जोशी (ग्राम. उथनोल) का आज दिनांक 23 नवंबर 2021 को निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 24 नवबंर 2021 को प्रात : 9 : 30 बजे निज निवास 13, जूना तुकोगंज इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर रामबाग मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री किशनलाल जोशी के अनुज एवं टीकम जोशी, ब्रह्मलीन चंद्रशेखर जोशी तथा मनीष जोशी के पूजनीय पिताजी और हिमांशु जोशी, भव्यांशु जोशी के दादाजी थे. उक्त जानकारी पंडित नरेश गोकुल जोशी ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.
▪️ पालीवाल वाणी ब्यूरो : Anil bagora, Sunil paliwal...✍️