इंदौर
शोक सन्देश : पालीवाल समाज के श्री योगेंद्र पुरोहित का निधन
Paliwalwaniइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवक श्री योगेंद्र पिता श्री तुलसीराम जी पुरोहित (ग्राम. धनवल) का आज दिनांक 3 जनवरी 2022 सोमवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज 3 जनवरी 2022 सोमवार को दोपहर 3 : 00 बजे निज निवास 61 हेमीमेंटन रोड इंदौर (पालीवाल समाज भवन) से रामबाग इंदौर मुक्तिधाम इंदौर जाएगी. आप सर्वश्री प्रकाश पुरोहित, लालकित पुरोहित और प्रमोद पुरोहित के भाई एवं अमित पुरोहित, गौरव पुरोहित, अर्पित पुरोहित और अंकित पुरोहित के काकाजी थे. उपरोक्त जानकरी पालीवालवाणी को पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य राजेश जोशी (आर के) ने दी.