इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री प्रकाश जोशी का निधन : अंतिम यात्रा कल
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवक श्री प्रकाश पिता ब्रह्मलीन पूर्णाशंकर जी जोशी (ग्राम. नोरा-देलवाड़ा) का आज दिनांक 23 नवंबर 2021 को निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 24 नवंबर 2021 को प्रात : 10 : 30 बजे निज निवास 34, नारायण बाग इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर रामबाग मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री योगेश्वरी जोशी (धर्मपत्नी), अखिल जोशी, तमन्ना जोशी के पूजनीय पिताजी व श्रीमती मोनिका जोशी (पूत्रवधु) एवं सुरेश जोशी, दिनेश जोशी, सुनील जोशी, मुकेश जोशी, विनोद जोशी, आदेश जोशी के भ्राताश्री तथा गोपीलाल जोशी के साले जी और तरूण पुरोहित के ससुर जी थे. उक्त जानकारी यशवंत पालीवाल (उथनोल) उदयपुर, राजस्थान ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.
● मोबाईल संवाद : 98266 05789
● पालीवाल वाणी ब्यूरो : Anil bagora, Sunil paliwal...✍️