इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जीवराज त्रिवेदी का निधन
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जीवराज पिता हीरालाल जी त्रिवेदी (ग्राम. वागड) का निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 1 फरवरी 2022 को दोपहर 12 : 30 बजे निज निवास नया पुरा-गंगानगऱ (एरोड्रम रोड़) इंदौर से पंचकुईया मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री गेहरीलाल त्रिवेदी, डालचन्द त्रिवेदी, मंगनीराम त्रिवेदी के बडे भाई साहब, गोपाल त्रिवेदी, प्रकाश त्रिवेदी के पूजनीय पिताजी एवं पुष्कर त्रिवेदी, तनिश त्रिवेदी के दादाजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इदौंर के समाजसेवी श्री मुकेश बागोरा (ढेलाणा) ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.