इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल जी पुरोहित का निधन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
पालीवाल जय अंबे ग्रुप के श्री अखिलेश जोशी एवं श्री उमेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर वरिष्ठ समाजसेवी एवं रिटायर्ड देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कर्मचारी श्री भंवरलाल जी पुरोहित (ग्राम. धर्मेटा) का आज दिनांक 14 जून 2023 को निधन हो गया है., जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 14 जून 2023 को सुबह 9 : बजे निज निवास 193 मयूर नगर गली नम्बर 7 इंदौर से यादव नगर मुक्तिधाम मुसाखेड़ी पर पहुंची, दाह दाह संस्कार संपन्न होगा.
आप सर्वश्री मंगेश पुरोहित (श्रीनाथ ग्राफिक), गोपाल पुरोहित के पूज्जनीय पिताजी एवं प्रणव पुरोहित के दादाजी थे.