इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नाथूलाल पुरोहित का निधन
Paliwalwani
इंदौर. पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नाथूलाल पिता दौलतराम जी पुरोहित (ग्राम जेतपुरा) का निधन आज दिनांक 20 अगस्त 2023 रविवार को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 अगस्त 2023 रविवार को सुबह 9:00 बजे निज निवास 6-C, शांति नगर, छोटा बांगड़दा रोड, यादव धर्मशाला के पास, इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी. आप सर्वश्री रमेश पुरोहित, सुरेश पुरोहित, भवानीशंकर पुरोहित के पूजनीय पिताजी, एवं प्रेम पुरोहित, लोकेश पुरोहित, विकास पुरोहित, शुभम पुरोहित, आयुष पुरोहित, रुपेश पुरोहित के दादाजी एवं मोह पुरोहित, युग पुरोहित के परदादा जी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को शिव पुरोहित (जेतपुरा) ने दी.