इंदौर

शोक संदेश : पालीवाल समाज की धार्मिक मातृशक्ति श्रीमती गंगादेवी दवे का निधन, अंस्थि संचय 3 मई को

नरेन्द्र बागोरा-मुकेश जोशी
शोक संदेश : पालीवाल समाज की धार्मिक मातृशक्ति श्रीमती गंगादेवी दवे का निधन, अंस्थि संचय 3 मई को
शोक संदेश : पालीवाल समाज की धार्मिक मातृशक्ति श्रीमती गंगादेवी दवे का निधन, अंस्थि संचय 3 मई को

इंदौर :  पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेविका श्रीमती गंगादेवी धर्मपत्नी श्री शंकरलाल जी दवे (ग्राम. बामन टूंकड़ा) का आज दिनांक 1 मई 2021 को निधन हो गया. जिनका अंतिम दाह संस्कार आज रामबाण मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री श्री मोतीराम दवे छोटे भाई की बहु एवं कालु दवे, भेरूलाल दवे की भाभीजी एंव गोपाल दवे, गोविंद दवे की पूजनीय माताजी और हार्दिक, अर्थव, देविक की दादीजी थी. आप श्रीमती गंगादेवी दवे समाजसेविका और धार्मिक प्रवृत्ति की मातृशक्ति थी. हमेशा दुसरों के प्रति चिंता रखते हुए उनके दुख-सुख में हमेशा तत्पर रहने वाली महिला थी. अचानक निधन के समाचार मिलने से समाज में शोक की लहर छा गई. श्रीमती गंगा देवी दवे को विभिन्न सामाजिक संगठन एवं संस्थाओं के पदाधिकारियो ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित की. 

● अस्थि संचय : दिनांक 3 मई 2021 सोमवार को सुबह 7 : 00 बजे निज निवास गोविंद कॉलोनी (श्री सांवरिया सेठ मंदिर के पास से) इंदौर, मध्यप्रदेश से प्रस्थान होकर सुबह  7 : 30 बजे रामबाण मुक्तिधाम पर रखा गया हैं. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोटुलाल दवे (भोपाजी) एव सक्रिय समाजसेवी श्री कैलाश उपाध्याय (पालीवाल) ने पालीवाल वाणी को दी.

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

●  पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -नरेन्द्र बागोरा-मुकेश जोशी...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News