इंदौर

अग्रवाल समाज द्वारा जयघोष के बीच हुआ चित्रपूजन

Paliwalwani
अग्रवाल समाज द्वारा जयघोष के बीच हुआ चित्रपूजन
अग्रवाल समाज द्वारा जयघोष के बीच हुआ चित्रपूजन

इंदौर. कालानी नगर अग्रवाल समाज के तत्वावधान में पितृपुरूष महाराजा अग्रसेन की 5145 वीं जयंती के उपलक्ष्य में विमानतल मार्ग स्थित श्रीश्री विद्याधाम पर महाराजा अग्रसेन के चित्रपूजन, महाप्रसादी एवं प्रसाद वितरण के आयोजन धूमधाम से संपन्न हुए. आयोजन में कालानी नगर एवं आसपास के अग्रवाल बाहुल्य 45 क्षेत्रों के रहवासी सपरिवार शामिल थे- अतिथियों का स्वागत संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग, उपाध्यक्ष कैलाश गोयल, सचिव अनुग्रह अग्रवाल, सह सचिव  एनके ऐरन एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. इस दौरान महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी के जयघोष से समूचा विद्याधाम परिसर गूंजता रहा. अनेक अतिथियों की मौजूदगी में चित्र पूजन संपन्न हुआ.  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News