इंदौर
थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए रक्तदान : पहली बार 36 घंटे का शिविर लगा, बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए 36 घंटे का रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। शिविर की शुरुआत शनिवार सुबह 9 बजे से हुई, जो आज रविवार रात्रि 9 बजे तक चलेगा। भोलाराम उस्ताद मार्ग भंवरकुआं पर आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रविवार सुबह तक 600 यूनिट ब्लड इकट्ठा हो गया। इसमें महिला-पुरुष युवा सभी हिस्सा ले रहे हैं।
मोहित वर्मा, प्रकाश रोचलानी, जगप्रीतसिंह टुटेजा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इसमें 12-12 घंटे की दो पारियों में एमवाय की ब्लड बैंक टीम और 12 घंटे की एक पारी में रेडक्रॉस ब्लड बैंक की टीम तैनात रही। शिविर को विद्यार्थियों, शिक्षकों, मातृशक्तियों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारी वर्ग के साथ कलाधर्मियों, संस्कृतिकर्मियों, रंगमंच कलाकारों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों का सहयोग मिला।
पहले दिन इसके शुरुआत में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, मध्यप्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.निशांत खरे पहुंचे थे। दोनों ने कन्या पूजन भी किया। डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही। रक्दान के लिए मौके पर कई बेड भी लगाए गए, ताकि एक साथ अत्यधिक लोग रक्तदान कर सके। इंदौर में ये पहला मौका है जब इतना लंबा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजकों का कहना है कि रविवार को अवकाश का दिन होने से रक्तदाता अधिक संख्या में शिविर में पहुंचेंगे। स्टूडेंट इलाका होने से भी शाम के समय उनकी संख्या भी बढ़ेगी। ऐसे में आखिर में रक्तदान का एक अच्छा आंकड़ा सामने आएगा।