इंदौर

भाजपा ने की विधानसभा क्षेत्र क्रं. 2 संत श्री बालीनाथ मंडल की टीम घोषित : श्री जगदीश व्यास मंत्री मनोनित

Sunil Paliwal-Anil Bagora
भाजपा ने की विधानसभा क्षेत्र क्रं. 2 संत श्री बालीनाथ मंडल की टीम घोषित : श्री जगदीश व्यास मंत्री मनोनित
भाजपा ने की विधानसभा क्षेत्र क्रं. 2 संत श्री बालीनाथ मंडल की टीम घोषित : श्री जगदीश व्यास मंत्री मनोनित

इंदौर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे की सहमति से विधानसभा क्षेत्र कं्र 2 के मंडलों की घोषणा अध्यक्ष ने अपनी मंडल कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें सर्वश्री विधानसभा क्षेत्र क्रं. 2 संत श्री बालीनाथ मंडल-अध्यक्ष राहुल चौक्से उपाध्यक्षः-सुधीर बडजात्या, राजेश चौहान, लक्की पटेल, राहुल ठाकुर, प्रफूल्लसिंह राजपूत, श्रीमती प्रभा चौधरी, महामंत्रीः-कुलदीप धावने, प्रवीण होलकर(बाली), मंत्रीः-श्रीमती तारा मीणा, श्रीमती हंसा पाटीदार, श्रीमती विमला सुनहरे, विकास मंडाड, जगदीश व्यास, श्रीमती कुसुम वर्मा, कोषाध्यक्षः-विजय बोबडे, मीडिया प्रभारीः-रत्नेश कुवाल, सहमीडिया प्रभारीः-राजा ठाकुर, कार्यालय मंत्रीः-मनोज नरेनिया को मनोनित किया है। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री मोहनलाल जी व्यास (ग्राम. ख़ाँखला) के सुपूत्र श्री जगदीश व्यास को मंडल मंत्री मनोनित करने पर पालीवाल समाज में हर्ष की लहर देखी गई। श्री जगदीश व्यास को सर्वश्री रमेश मेंदाला (विधायक), चंदू शिंदे. राहुल चौकसे. सुजान शेखावत, भोलाशंभु बागोरा, हरीश वोरा, पुरूषोत्तम बागोरा, भावेश दवे, भावना पालीवाल, कमल वोरा, सोहन पुरोहित, कैलाश उवाध्याय, ऋषभ बागोरा, राजेश बागोरा, राजेश पालीवाल, दीपेश जोशी, प्रकाश बागोरा, रोहित पालीवाल, नितेश जोशी, मनीष पालीवाल आदि ने बधाई दी। उक्त जानकारी श्री हरिश वोरा ने पालीवाल वाणी को दी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News