इंदौर

पेंशन विहीन समस्त कर्मचारी शिक्षक अध्यापक 27 मार्च को उतरेंगे सड़को पर देंगे, मुख्यमंत्री जी के नाम पुन : ज्ञापन

Paliwalwani
पेंशन विहीन समस्त कर्मचारी शिक्षक अध्यापक 27 मार्च को उतरेंगे सड़को पर देंगे, मुख्यमंत्री जी के नाम पुन : ज्ञापन
पेंशन विहीन समस्त कर्मचारी शिक्षक अध्यापक 27 मार्च को उतरेंगे सड़को पर देंगे, मुख्यमंत्री जी के नाम पुन : ज्ञापन

प्रदेश के समस्त जिलों में महारैलियो के माध्यम से मांगेंगे ओल्ड पेंशन-भारत भार्गव

इंदौर : हमारी किस्मत राजस्थान व छतीसगढ़ के कर्मचारियों जैसी कहा कि हमे बिना सड़क पर उतरे मध्यप्रदेश सरकार हमारा हक़ दे दे। उक्त पीड़ा बताते हुए पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा म.प्र.के समस्त संघठनो के इंदौर प्रदेश एवं जिला प्रमुख में सर्वश्री भारत भार्गव (प्रदेश अध्यक्ष)अध्यापक अधिकार संघ, शिल्पी शिवान (प्रदेश अध्यक्ष)आज़ाद अध्यापक संघ, दिनेश परमार  (जिला संयोजक), संयुक्त मोर्चा एवं जिलाध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन, प्रवीण यादव  (जिला अध्यक्ष) शासकीय अध्यापक संघ, बंटी बैरागी  (जिला अध्यक्ष) राज्य शिक्षक संघ, मानसिंग शिवहरे (जिला अध्यक्ष तृतीय वर्ग अध्यापक संघ, हिमांशु तिवारी (जिला अध्यक्ष) प्रांतीय शिक्षक संघ, सुरेश यादव (जिला प्रभारी), ट्रायबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन एवम जिला मीडिया प्रभारी जिम्मी सक्सेना ने सयुक्त रूप से बताया कि आगामी 27 मार्च 2022 रविवार को दोपहर 12 बजे मालव कन्या स्कूल में जिले भर के पेंशन विहीन कर्मचारी, अध्यापक, शिक्षक  एकत्रित होकर एक रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय इंदौर जाएंगे व माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधीश महोदय को ज्ञापन देंगे,

ज्ञात हो कि यह महारैलियों का आयोजन इसी दिन पूरे प्रदेश में होने जा रहा है, इस ज्ञापन से भी बात नही बनी तो आगामी 3 अप्रैल 2022 को हजारो की संख्या में प्रत्येक जिले से अध्यापक व पेंशन विहीन कर्मचारी भोपाल जाने पर मजबूर होंगे, समस्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में बताया कि राज्य शासन को अविलम्ब प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन योजना लागू करना चाहिए, जिससे कि लोकतंत्र व न्याय व्यवस्था मजबूत हो, क्योकि पुरानी पेंशन हर कर्मचारी का अधिकार है। जिस तरह राजस्थान व छतीसगढ़ सरकार ने बिना मांगे वहा के कर्मचारी अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया उसी तरह शिवराज सरकार को कर्मचारी आंदोलन रहित नीति के तहत कर्मचारी कल्याण हेतु कदम आग बढाना चाहिए.  लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसे कोई आसार नही दिख रहे है, इसलिए मजबूर होकर हमे सड़को पर उतरना पड रहा है.

इंदौर ओल्ड पेंशन मुहिम में शामिल होने वाले प्रमुख संगठन 27 मार्च 2022 की रैली को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से संजय सेन , बंटी बैरागी, बलजीत परमार, कुमारेश जोहरी, दिनेश पाल, अवधेश तिवारी, नरेंद्र शर्मा, शोभा शर्मा सहित अनेक साथियो ने अपील की. रैली में इंदौर, देपालपुर, साँवेर, महू, गौतमपुरा, बेटमा, मानपुर चोरल, सिमरोल सहित अनेक स्थानों से पेंशन विहीन साथी शामिल होंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News