इंदौर

अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा आगामी 23, 24, 25 दिसबंर 2020 को 35 वां अखिल भारतीय अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा

Sunil Paliwal-Anil Bagora
अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा आगामी 23, 24, 25 दिसबंर 2020 को 35 वां अखिल भारतीय अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा
अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा आगामी 23, 24, 25 दिसबंर 2020 को 35 वां अखिल भारतीय अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा

बहुरंगी प्रत्याशी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन : ग्रुप द्वारा 25 बॉयोडाटा ग्रुप का संचालन : देश विदेश के 7000 अग्रवाल जुड़े : ग्रुप निःशुल्क संचालित

इंदौर। (विनोद गोयल...9893821544) अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा 35 वां अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन आगामी दिनांक 23 ,24 एवं 25 दिसबंर 2020 को किया जायेगा। अग्रसेन सोशल ग्रुप परिवार द्वारा पिछले 30 वर्षों से सतत यह आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रेमचंद जी गोयल के मार्गदर्शन में आयोजित कर रही हैं। 34 वां परिचय सम्मेलन के माध्यम से 12000 से अधिक संबंध तय होने का कीर्तिमान भी ग्रुप के नाम अंकित है।

● 17 सितबंर 2020 से प्रविष्ठि लेने का कार्य विधिवत प्रारंभ होगा

ग्रुप समंवयक श्री राजेश गर्ग, अध्यक्ष श्री संजय मंगल, प्रमुख संचालक श्री शिव ज़िंदल ने पालीवाल वाणी को बताया कि 35 वे परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर ग्रुप द्वारा ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग निर्णय अनुसार 17 सितबंर 2020 से प्रविष्ठि लेने का कार्य विधिवत प्रारंभ होगा। बहुरंगी प्रत्याशी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जायेगा। परिचय सम्मेलन में कोरोना बीमारी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्णय भी लिया गया। इस हेतु एक विशेष कार्य योजना तैयार की जायेगी। विशिष्ठ श्रेणी के प्रत्याशियों के लिए अंतिम दिन विशेष सत्र का आयोजन होगा। 

● वरिष्ठ समाजसेवी और 10 से अधिक संस्थाओं का विशेष सहयोग मिलेगा

अग्रवाल समाज के सभी वरिष्ठ समाजसेवी एवं 10 से अधिक संस्थाओं का विशेष सहयोग इस परिचय सम्मेलन को मिलेगा। परिचय सम्मेलन की सभी व्यस्थाओं के सफल संचालन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन भी सितबंर माह में ही कर लिया जायेगा। सर्वश्री मनीष मित्तल, प्रो गोविंद सिंघल, विनोद गोयल, राजेन्द्र गुप्ता, विजय गर्ग, राजेश अग्रवाल, कमलेश मित्तल एवं राजकुमार बंसल को परिचय सम्मेलन प्रभारी मनोनीत किया गया। 

● 12 राज्यो से 1500 प्रविष्ठि प्राप्त होने का अनुमान 

अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा 12 राज्यो से 1500 प्रविष्ठि प्राप्त होने का अनुमान है। ज्यादातर प्रविष्ठि उच्च शिक्षित की होती हैं, अतः परिचय पुस्तिका में इन्हें डिग्री के आधार पर अलग से ही स्थान दिया जायेगा। परिचय सम्मेलन में तीनों दिन बाहर से आने वाले सभी प्रत्याशियों अभिभावकों की सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

● मातृशक्ति की रहती है अहम भूमिका : ग्रुप द्वारा 25 बॉयोडाटा ग्रुप का संचालन

अग्रसेन सोशल ग्रुप महिला प्रकोष्ठ की शशि गर्ग निशा अग्रवाल, सविता ज़िंदल, प्राची गर्ग, किरण अग्रवाल, पूनम गुप्ता व अंकिता सिंघल ने पालीवाल वाणी को बताया कि महिला प्रकोष्ठ इस परिचय सम्मेलन के द्वितीय दिन महिला सत्र की पूरी जवाबदारी सदैवनुसार सफलतापूर्वक निभायेगा एवं तीनो दिन सभी कार्यो में पूरा सहयोग करेगा। वर्तमान में ग्रुप द्वारा 25 बॉयोडाटा ग्रुप का संचालन किया जा रहा है, जिसमे देश विदेश के 7000 अग्रवाल जुड़े हुए हैं। इन ग्रुप में हर रविवार को ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता हैं। ग्रुप की यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है। ग्रुप के बॉयोडाटा ऑनलाइन से जुड़ने के लिए श्री राजेश गर्ग से संपर्क कर व्हाट्सएप 93032 30264 पर अपना बॉयोडाटा भेजे। उच्च शिक्षित के लिए अलग से ग्रुप बनाया है।

● अग्रसेन सोशल ग्रुप, इंदौर, मध्यप्रदेश

ऑफिसः- टीवी एस मिलन शोरूम के नीचे, वॉय एन रोड़, इंदौर। संवाद नंबर 9303230264

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app   सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News