इंदौर
शासकीय कार्यालयों में 5 दिन का कार्य दिवस जारी रहेगा, लेकिन कई विभागों में कर्मचारियों को राहत नहीं मिलती
Anil Bagoraइंदौर : प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार निर्धारित करने संबंधी व्यवस्था को आगामी आदेश तक प्रभावशील रखा गया है. लेकिन कई विभागों में कर्मचारियों को अवकाश से राहत नहीं मिलती बल्कि शासकीय अवकाश के दिन भी सुबह से लेकर देर रात्रि तक काम कराया जा रहा हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश 10 जून 2022 से राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये 5 कार्य-दिवस का सप्ताह निर्धारित किया गया था. यह आदेश 31 दिसंबर 2022 तक प्रभावशील था। इस आदेश को आगामी आदेश तक यथावत प्रभावशील रखा गया है.
इंदौर नगर पालिका निगम के स्वस्थ विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को राहत नहीं मिलती
लेकिन कई विभागों में कर्मचारियों को अवकाश से राहत नहीं मिलती बल्कि शासकीय अवकाश के दिन भी सुबह से लेकर देर रात्रि तक काम कराया जा रहा हैं. इससे स्पष्ट हो जाता है कि आला अधिकारी शासन और प्रशासन के आदेश को नहीं मनाते इसी कारण कई बार कोर्ट फटकार भी लगा चुकी हैं, लेकिन ऐसे आला अधिकारी सुधारने का नाम ही नहीं लेते. उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो इंदौर नगर पालिका निगम के स्वस्थ विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर इंदौर नंबर के नाम पर इतना अतिरिक्त बोझ डाल दिया है कि काम करने वालों का मानसिक संतुलन भी बिगड़ चुका हैं. जिसकी कई बार कर्मचारी संगठनों ने निगम आयुक्त और महापौर को भी शिकायत की गई. लेकिन नतीजा अभी तक नहीं निकला, इस कारण आज भी इंदौर नगर पालिका निगम के स्वस्थ विभाग और राजस्व विभाग हताश और निराशा में डुबे हुए हैं.
कई कर्मचारीयों का कहना है कि जब हम घर पहुंचते है तो हमारे स्वभाव में चिढ़चढ़ापन आने के कारण हमारे घर परिवार वालों से ठीक से बात भी नहीं कर पाते और सुबह उठकर फिर मानसिक रूप से प्रताड़ित होने वाला काम के बोझ से कई कर्मचारी अपनी जिंदगी हार रहे हैं. वहीं कई बार कर्ज इतना हो जाता है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कम पगार में अपना घर कैसे चलाएं. जबकि स्थाई कर्मचारी को सारी छूट्ी का लाभ मिल रहा है, लेकिन इन कर्मचारियों को निगम की ओर से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. जो भी काम करना हैं, अपने मोबाईल पर देखकर करों. इस कारण भी कई कर्मचारीयों की आँखों पर भी बोझ आ जाने के कारण उन्हें दिखाई देना कम हो गया हैं.
शनिवार-रविवार को रहेगा अवकाश
शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में 5 डे वर्किंग का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक अब प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। बता दें कि कोराना की पाबंदियां खत्म होने के बाद लगातार सरकारी दफ्तरों में 5 डे वर्किंग को लेकर सवाल उठ रहे थे जिसके बाद सरकार की ओर से ये आदेश जारी किया गया है जिससे साफ है कि अब इस साल सरकारी कार्यालयों में हफ्ते में 5 दिन ही काम किया जाएगा।