इंदौर

8 नेत्रदान से 16 लोगो को मिल सकेगी रोशनी

Paliwalwani
8 नेत्रदान से 16 लोगो को मिल सकेगी रोशनी
8 नेत्रदान से 16 लोगो को मिल सकेगी रोशनी

इंदौर : मुस्कान ग्रुप इंदौर के जीतू बगानी, संदीपन आर्य ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयांश नारायण 3 वर्षीय, कु. आवधी जैन 15 वर्षीय, श्री जीयंदराम जगवानी, श्रीमती शांति देवी ओचानी, श्रीमती जयाबेन गोहिल, श्री घनश्याम दास बियाणी, श्रीमती उर्मिला तोलानी, श्री विनोद जेठमलानी के नेत्रदान संपन्न हुए. समन्वय सेवा् बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉ अमित जोशी जी, मुस्कान सेवादार श्री नरेश जी फुंदवानी  श्री प्रकाश जी रोचलानी (बल्लू ब्लड) प्रभु आज्ञा फाऊँडेशन, मुस्कान सेवादार डाँ रेणु जयसिघानी राजेंद्र जी माखीजा द्वारा प्राप्त हुई. धार्मिक संस्थाओं, सेवाभावी संगठनों से जुड़े लोग नेत्रदान के प्रचार-प्रसार में सहायक और प्रेरणास्रोत हो सकते हैं. मृत्यु के बाद नेत्रदान जरूर करें. तकनीकि सेवा् जीतू बगानी, गोपाल सरोके अनिल गोरे द्वार प्राप्त हुई. शीत पेटी (मरच्यूरी) की सेवा् मुस्कान सेवादार श्री नरेश फुंदवानी एवं प्रभु आज्ञा फाउंडेशन के प्रकाश रोचलानी द्वारा प्राप्त हुई. अब बारी आम नागरिकों की है कि इस तथ्य को समझें और नेत्रदान के प्रति भ्रांतियां मिथक व झूठी मान्यताओं को दरकिनार कर नेत्रदान, अंगदान के लिए आगे आएं और मानवता के हाथ में हाथ देकर मानवता के सजग कार्यों में आगे बढ़े. हम हमारे देश में कार्निया की जरूरत की करें तो भारत में हर साल करीब दो लाख कार्निया प्रत्यारोपण की जरूरत है. प्रत्येक साल 20 हज़ार मामले जुड़ जाते हैं.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News