Saturday, 05 July 2025

इंदौर

इंदौर मे 10 दिन का जनता कर्फ्यू, इस बार सख्ती से होगा पालन

Paliwalwani
इंदौर मे 10 दिन का जनता कर्फ्यू, इस बार सख्ती से होगा पालन
इंदौर मे 10 दिन का जनता कर्फ्यू, इस बार सख्ती से होगा पालन

इंदौर । कोरोना महामारी की दूसरी लहर के आने के बाद से मची अफरा-तफरी और बिगड़ते हालातों को देखते हुए इंदौर में बुधवार 21 अप्रैल से अगले नौ दिनों तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा। यह बात मंगलवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया ने कानून व्यवस्था में लगेे अधिकारियों के साथ की बैठक के बाद कही। रविंद्र नाट्य ग्रह में हुई बैठक में इन अधिकारियों को बताया गया कि किस तरह कराना होगा जनता कर्फ्यू का पालन।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इस दौरान कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, जिनका सख्ती से पालन कराया जाएगा। डीआईजी मनीष कपूरिया ने कहा कि इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले और विरोध करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। केवल सब्जी, दूध और किराना को छूट रहेगी। अस्थाई सब्जी मंडी बन्द कराई जाएगी।

शहर में सिर्फ 20 पेट्रोल पम्प ही चालू रहेंगे। हालांकि उद्योग की ग‍तिविधि चालू रहेंगी। सभी तरह केे निर्माण कार्य बन्द रहेंगे। ऑटो और टैक्सी को सिर्फ मरीज के परिवहन के लिए छूट रहेगी। इन नौ दिनों मेें लोक परिवहन बन्द रहेंगे। मॉर्निंग वॉक पर भी प्रतिबन्ध रहेगा । स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में भी सख्ती होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News