Wednesday, 09 July 2025

देश-विदेश

नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला, मृतकों में चार भारतीय भी शामिल

Paliwalwani
नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला, मृतकों में चार भारतीय भी शामिल
नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला, मृतकों में चार भारतीय भी शामिल

नेपाल : नेपाल के पोखरा शहर से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद हिमालयी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हुए तारा एयर (Tara Air) के विमान का मलबा मिल गया है। नेपाली सेना ने मस्टैंग में थासांग-2 के सानोसवेयर में तारा एयर का दुर्घटनाग्रस्त विमान ढूंढ निकाला। विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई,इस बात की पुष्टि नेपाली सेना ने की है। विमान में चार भारतीय भी सवार थे। इस विमान ने राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर पूर्व में स्थित पोखरा से सुबह सवा दस बजे उड़ान भरी थी।

चार भारतीय यात्रियों ने भी गंवाई जान

बताया जाता है कि विमान को पश्चिमी पर्वतीय इलाके में जोमसोम हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन पोखरा-जोमसोम हवाई मार्ग पर घोरेपानी के ऊपर आसमान में विमान का टॉवर से संपर्क टूट गया। ‘तारा एयर के इस विमान में चार भारतीय नागरिक, दो जर्मन नागरिक और 13 नेपाली यात्रियों के अलावा चालक दल के तीन नेपाली सदस्य सवार थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि विमान करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

मृतकों की जारी की गई लिस्ट

विमानन कंपनी ने यात्रियों की सूची जारी की है, जिसमें भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर (त्रिपाठी) और उनके बच्चों धनुष त्रिपाठी और ऋतिका त्रिपाठी के रूप में की गई है. यह परिवार मौजूदा समय में मुंबई के नजदीक ठाणे में रह रहा था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News