देश-विदेश
WHO ने बोला ये वैक्सीन लगवा चुके बुजुर्गों को लेनी होगी तीसरी बूस्टर डोज
Paliwalwaniनई दिल्ली. जिन्होंने चीन की वैक्सीन साइनोवैक, साइनोफार्म से वैक्सीनेशन करवाया है उनके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सपर्ट्स ने 60 से अधिक उम्र के उन लोगों को तीसरा डोज लेने की सलाह दी है इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी ने अपनी रिपोर्ट में दी है. WHO के वैक्सीन रणनीति ग्रुप ने कहा है- चीन की इन दोनों वैक्सीन के जरिए टीकारण करवा चुके 60 से अधिक उम्र को लोगों को तीसरा बूस्टर डोज भी लेना चाहिए. एक्सपर्ट्स ने यह भी सलाह दी है कि तीसरा डोज किसी अन्य वैक्सीन का हो सकता है.
चीनी वैक्सीन को लेकर तीसरे डोज का निर्णय क्यों लिया गया है, इस पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का रुख अभी तक बूस्टर डोज के खिलाफ ही रहा है. दरअसल चीनी वैक्सीन अपने निर्माण के साथ एफिकेसी और डेटा को लेकर विवादों में रही हैं.
चीनी अधिकारी ने ही वैक्सीन पर उठाए थे सवाल
कुछ महीने पहले चीन के शीर्ष रोग नियंत्रण अधिकारी ने कहा था कि देश के कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके कम असरदार हैं और सरकार इन्हें और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार कर रही है. चीन के रोग नियंत्रण केन्द्र (सीडीसी) के निदेशक गाओ फू ने कहा था कि चीन के टीकों में ‘बचाव दर बहुत ज्यादा नहीं है.’ गाओ फू ने कहा था, ‘अब इस बात पर गंभीरता से विचार हो रहा है कि क्या हमें टीकाकरण प्रक्रिया के लिए अलग-अलग टीकों का इस्तेमाल करना चाहिए.