देश-विदेश

Pakistan General Election : रुझानों में 140 सीटों पर आगे हुई इमरान खान की पार्टी : नवाज और शहबाज शरीफ, बिलावल भुट्टो भी पीछे

paliwalwani
Pakistan General Election : रुझानों में 140 सीटों पर आगे हुई इमरान खान की पार्टी : नवाज और शहबाज शरीफ, बिलावल भुट्टो भी पीछे
Pakistan General Election : रुझानों में 140 सीटों पर आगे हुई इमरान खान की पार्टी : नवाज और शहबाज शरीफ, बिलावल भुट्टो भी पीछे

Pakistan General Election 2024 Updates :

पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों और नकदी संकट के बीच आम चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब मतों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रुझानों में नवाज शरीफ लाहौर सीट से पीछे चल रहे हैं। वहीं, उनके भाई शहबाज शरीफ भी अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं।

पाकिस्तान चुनाव संपन्न होने के बाद शाम 6 बजे से ही मतगणना जारी है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें रुझानों में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि निर्दलीय उम्मीदवार 125 सीटों पर आगे चल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये सभी उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  (PTI) के हो सकते हैं।

पाकिस्तानी मीडिया में दिखाए जा रहे रुझानों के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार 125 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन- 44 सीटों पर लीड कर रही है। जबकि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावट भुट्टो जरदारी की पार्टी 28 सीटों पर लीड कर रही है। हालांकि अब निर्दलीय उम्मीदवारों की लीड बढ़कर 140 तक पहुंच जाने की सूचना है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक मतगणना पूरी होने और सभी नतीजे घोषित होने की उम्मीद है। 

इमरान खान की पार्टी पीटीआई का चुनाव चिह्न बल्ला चुनाव आयोग ने छीन लिया था। इसके बाद उनके सभी नेता निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 125 सीटों पर आगे चल रहे ये समस्त उम्मीदवार इमरान खान की पार्टी पीटीआई के ही हो सकते हैं। इस प्रकार पाकिस्तान के शुरुआती रुझानों ने अन्य राजनीतिक पार्टियों के बीच खलबली मचा दी है।

बिलावल भुट्टो भी पिछड़े

बिलावल भुट्टो जरदारी नवाज की पार्टी पीएमएल-एन के उम्मीदवार और पूर्व कानून मंत्री अता तरार के मुकाबले पिछड़ गए हैं। बिलावल को 7823 और तरार को 8632 वोट मिले हैं।

नवाज और शाहबाज शरीफ भी पिछड़े

प्रधानमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे नवाज शरीफ लाहौर सीट से पीछे हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, नवाज को 1403 और यास्मिन राशिद को 1492 वोट मिल चुके हैं। यास्मिन इमरान की पार्टी पीटीआई की उम्मीदवार हैं और जेल से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वो 9 मई 2023 के हिंसा केस की अहम आरोपी हैं। बड़े भाई नवाज के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी अपनी सीट से पिछड़ गए हैं। शाहबाज को 12, 011 और इमरान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार को 12,446 वोट मिले हैं।

शहबाज शरीफ भी पिछड़े

जिओ न्यूज के मुताबिक, पीएमएल एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ भी अपनी सीट पर पिछड़ गए हैं। उन्हें अपनी सीट पर 12,011 वोट मिले हैं। जबकि, इमरान की पार्टी के समर्थित उम्मीदवार 12,446 वोट मिले हैं।

Pakistan General Election 2024 Live Updates: Marred by violence and internet shutdowns, the polling day in Pakistan came to an end with Nawaz Sharif’s PML-N emerging as a front-runner in the election race. TV channels are expected to make projections of first results a few hours after voting closed at 5 p.m. (1200 GMT) and a clear picture is likely to emerge early on Friday as counting continues through the night. A party needs 133 seats for a simple majority but many analysts believe the vote may not produce a clear winner.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News