देश-विदेश
राष्ट्रपति बनी तो पलट दूंगी अबॉर्शन कानून : कमला हैरिस
paliwalwaniअमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब महज कुछ दिन रह गए हैं. डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. रविवार को हैरिस ने पेन्सिलवेनिया में एक रैली की.
यह स्विंग स्टेट्स में शामिल है और यहां के चुनावी परिणाम राष्ट्रीय चुनावी नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं. कमला हैरिस ने महिलाओं के अधिकारों पर जोर देते हुए ऐलान किया कि अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो अबॉर्शन पर लगे प्रतिबंधों को तुरंत पलट देंगी. अबॉर्शन का मुद्दा अमेरिकी चुनाव में एक अहम मुद्दा बना हुआ है.
दूसरी ओर, शनिवार को मिशिगन, डोनाल्ड ट्रम्प न्यूयॉर्क में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत वाले शहर में लौटे थे. आयोजित रैली में उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस मंच से उन्होंने अर्थव्यवस्था और विदेश नीति के मुद्दों पर अपने रुख स्पष्ट किए. चुनावी सर्वेक्षणों की मानें तो दोनों ही उम्मीदवारों के बीच करीबी मुकाबला देखा जा रहा है, जिससे चुनाव और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है. दोनों ही उम्मीदवारों का फोकस अब स्विंग राज्यों पर है, जहां बीते दिन शनिवार को भी दोनों ने रैली की थी, जिसमें मिशिगन भी शामिल है.
अमेरिका के सात स्विंग स्टेट के चुनाव राष्ट्रीय चुनावी नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं. नए सर्वे से पता चलता है कि इनमें पांच राज्यों - जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, एरिजोना, नेवादा और पेंसिल्वेनिया में ट्रम्प मामूली बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि हैरिस को विस्कॉन्सिन और मिशिगन में मामूली बढ़त हासिल है.
हालांकि, अगर आंकड़े देखें तो पता चलता है कि दोनों उम्मीदवारों के बीच स्विंग स्टेट्स में मार्जिन काफी कम है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग चल रही है. चुनाव में मुकाबला कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच है. अब तक के सर्वेक्षणों में देखा गया है कि पुरुष ट्रंप को पसंद कर रहे हैं, और महिलाएं कमला हैरिस को पसंद कर रही हैं.