देश-विदेश

हिजबुल्लाह का इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, मिलिट्री बेस को ड्रोन से बनाया निशाना

Pushplata
हिजबुल्लाह का इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, मिलिट्री बेस को ड्रोन से बनाया निशाना
हिजबुल्लाह का इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, मिलिट्री बेस को ड्रोन से बनाया निशाना

Hezbollah Drone Attack: लेबनान के हिजबुल्लाह संगठन ने इजरायल के बिन्यामिना के पास एक मिलिट्री बेस पर बड़ा हमला किया है। इसमें इजरायली सेना के चार सैनिकों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह का यह अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। आईडीएफ ने बताया कि ड्रोन ने शाम को बेस पर हमला किया।

इजरायली मिलिट्री के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। कोई भी ड्रोन बिना किसी चेतावनी के इजराइली हवाई सीमा के अंदर कैसे आ सकता है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। हमें बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए थी। हिजबुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर को टारगेट करते हुए लगभग 25 रॉकेट और मिसाइलें दागीं।

हिजबुल्लाह ने ली जिम्मेदारी

हिजबुल्लाह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने आईडीएफ के ट्रेनिंग बेस पर ड्रोन की बारिश कर दी है। हिजबुल्लाह ने यह भी कहा कि उन्होंने उन जगहों को टारगेट किया है जहां पर इजरायली फोर्स के सैनिक मौजूद थे। वह लेबनान पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे।

इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि हिजबुल्लाह स्कूल और यूएन की इमारत के आसपास में रॉकेट दाग रहा है। उसने 6 अक्टूबर के दिन भी एक स्कूल से महज कुछ ही दूरी पर कम से कम 25 रॉकेट दागे थे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के हमलों को रोकने के लिए इजरायली डिफेंस फोर्स को लगातार अपने ऑपरेशन को चलाते ही रहना होगा।

इजरायल हमास और हिजबुल्लाह के साथ कर रहा युद्ध

बता दें कि इजरायल अब गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ युद्ध कर रहा है। दोनों ही ईरान के समर्थित आतंकी समूह हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल इस महीने की शुरुआत में ईरान की तरफ से हुए हमले का जबाव देने की फिराक में है। हालांकि, उसने यह नहीं बताया है कि यह कब और कैसे होगा। ईरान ने भी कहा है कि वह किसी भी इजरायली हमले का जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार है। हमास के साथ युद्ध के एक साल बाद भी इजराइल लगभग हर दिन गाजा में उग्रवादियों के ठिकानों पर हमला कर रहा है। शनिवार देर रात नुसेरात कैंप में एक घर पर हमला किया गया। इस हमले में करीब आठ लोगों की मौत हो गई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News