Breaking News
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती शारदादेवी जोशी का निधन : अस्थि संचय कार्यक्रम आज आज का राशिफल 1 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया
Thursday, 30 November 2023

देश-विदेश

डिस्कॉर्ड लीक्स : पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज और हिना रब्बानी की बातचीत का रिकॉर्ड लीक

30 April 2023 11:59 PM Paliwalwani
पाकिस्तान,रब्बानी,बातचीत,अमेरिका,रिकॉर्ड,सामने,प्रधानमंत्री,शहबाज,विदेश,इसमें,असिस्टेंट,रिपोर्ट,न्यूज,वॉशिंगटन,पोस्ट,discord,leaks,record,pakistan,prime,minister,shahbaz,hina,rabbanis,conversation,leaked

पाकिस्तान. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने एक के बाद एक मुश्किलें खड़ी होती जा रही हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार के बीच एक अहम बातचीत का रिकॉर्ड लीक हो गया. इसमें दोनों एक असिस्टेंट के साथ अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंधों के बारे में बात कर रहे थे. एक रिपोर्ट में रविवार यह जानकारी सामने आई है. 

जियो न्यूज ने वॉशिंगटन पोस्ट के हवाले से कहा, जरूरी विदेश नीति पर बातचीत के रिकॉर्ड को 'डिस्कॉर्ड लीक्स' नाम दिया गया है. इसमें यूक्रेन-रूस जंग पर यूनाइटेड नेशन्स की वोटिंग पर प्रीमियर की बातचीत का भी खुलासा हुआ है.

हिना रब्बानी ने दिया ये तर्क

जियो न्यूज के मुताबिक, लीक दस्तावेजों के मुताबिक, हिना रब्बानी ने कहा कि पाकिस्तान को पश्चिमी देशों को खुश करने से बचना चाहिए. अगर पाकिस्तान, अमेरिका के साथ अपने रिश्ते को सहेजने की कोशिश करता है तो उसे चीन के साथ अपने रिश्तों को गंवाना होगा जबकि चीन के साथ उसकी असली रणनीतिक भागीदारी है.

रिपोर्ट के अनुसार, हिना रब्बानी खार ने मार्च में तर्क दिया था कि उनका देश पाकिस्तान अब चीन और अमेरिका का बिचैलिया नहीं बना रह सकता.

रूस से बिगड़ सकते हैं संबंध

बातचीत के दौरान, एक असिस्टेंट ने प्रधानमंत्री शहबाज को सलाह दी कि प्रस्ताव का समर्थन करने से रूस के साथ पाकिस्तान की बिजनेस और एनर्जी डील खतरे में पड़ सकती है और इससे पाकिस्तान की स्थिति में बदलाव का आभास होगा. वॉशिंगटन पोस्ट की स्टोरी जिसमें रिकॉर्ड लीक हुआ है, वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पर अमेरिका के घटते समर्थन के इर्द-गिर्द घूमता है. यह नोट किया कि जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 फरवरी को मतदान किया था, तब पाकिस्तान उन 32 देशों में शामिल था, जिन्होंने मतदान नहीं किया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News