देश-विदेश
यूक्रेन से ताइवान की तुलना करना बेतुका : Joe Biden के बयान पर भड़का China
Paliwalwaniरूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच चीन और अमेरिका की दुश्मनी और बढ़ गई है. भारत का पड़ोसी देश चीन अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के उस बयान पर भड़क गया है, जिसमें उन्होंने ताइवान में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप को लेकर बात की थी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडने ने कहा कि अगर चीन ने स्वशासित ताइवान पर हमला किया, तो जापान के साथ अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप करेगा. ड्रेगन ने इस बयान की निंदा की है.
जो बाइडने ने क्या कहा?
क्वाड समिट के लिए जापान के टोक्यो पहुंचे जो बाइडेन से मीडिया ने सवाल किया था कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है, तो क्या वह सैन्य हस्तक्षेप करके इसकी रक्षा करने के इच्छुक हैं. इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा हां हमने यह प्रतिबद्धता जताई है. बाइडन ने कहा कि ताइवान के खिलाफ बल प्रयोग करने का चीन का कदम ‘न केवल अनुचित होगा’, बल्कि यह पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर देगा और यूक्रेन में की गई कार्रवाई के समान होगा. इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी बाइडन के साथ थे.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने जो बाइडन के बयान के बाद मीडिया से कहा, ‘‘हम अमेरिकी टिप्पणी की निंदा करते हैं और उसे खारिज करते हैं.’’ वांग ने कहा, ‘‘ताइवान चीनी क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा है और जहां तक ताइवान की बात है यह पूरी तरह से चीन का आंतरिक विषय है, जिसमें किसी विदेशी हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है.’’
ताइवान का मुद्दा और यूक्रेन का मुद्दा पूरी तरह से अलग : चीन
वांग वेनबिन ने कहा, चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सहित देश के मुख्य हितों के मुद्दों पर समझौता या रियायत की कोई गुंजाइश नहीं है .उन्होंने चेतावनी दी, चीन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए ठोस कार्रवाई करेगा.’’ उन्होंने अमेरिका से ‘एक चीन नीति’ का सम्मान करने का आग्रह किया और कहा कि ताइवान का मुद्दा और यूक्रेन का मुद्दा पूरी तरह से अलग है. उनकी तुलना करना बेतुका है.