देश-विदेश

काबुल की एक मस्जिद में नमाज के दौरान बम विस्फोट : 30 की मौत, 60 लोग जख्मी

Paliwalwani
काबुल की एक मस्जिद में नमाज के दौरान बम विस्फोट : 30 की मौत, 60 लोग जख्मी
काबुल की एक मस्जिद में नमाज के दौरान बम विस्फोट : 30 की मौत, 60 लोग जख्मी

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ है। मस्जिद में शाम की मगरिब की नमाज के दौरान यह बम धमाका हुआ।धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग जख्मी हो गए हैं। काबुल पुलिस प्रमुख खालिद जादरान के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया कि मरने वालों में मस्जिदों के इमाम भी शामिल हैं।

काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि काबुल के पीडी 17 में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ है। उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा बल पहुंच चुके हैं और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस धमाके में मस्जिद के इमाम मौलवी अमीर मोहम्मद काबुली भी मारे गए हैं। 

इलाके को तालिबान के सिक्योरिटी गार्ड्स ने सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, काबुल शहर के सर-ए-कोटल खैरखाना में यह बम विस्फोट हुआ है। वहीं, अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, बीते कई महीनों में ऐसे कई हमले हुए हैं, जिनमें मस्जिदों को ही निशाना बनाया गया है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर धमाके की खबर सामने आ रही है। धमाका मस्जिद में हुआ है। काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने इस बात की पुष्टि की है कि आज एक विस्फोट काबुल के 17वें जिला में हुआ है। सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं। 

इससे पहले काबुल में हुए बम विस्फोट में दो की मौत

कुछ दिन पहले भी काबुल में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी और 22 अन्य घायल हो गए थे। काबुल पुलिस प्रमुख के लिए तालिबान की ओर से नियुक्त प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया था कि विस्फोट पश्चिमी काबुल के पुली-ए सोख्ता इलाके में हुआ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News