देश-विदेश

अमेरिका में सामूहिक अंधाधुंध फायरिंग में 22 की मौत : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घटना पर खेद जताया

Paliwalwani
अमेरिका में सामूहिक अंधाधुंध फायरिंग में 22 की मौत : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घटना पर खेद जताया
अमेरिका में सामूहिक अंधाधुंध फायरिंग में 22 की मौत : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घटना पर खेद जताया

अमेरिका 

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अंधाधुंध फायरिंग से अमेरिका एक बार फिर दहल उठा है. मेन के लेविस्टन शहर में हुई इस गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50-60 की संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं.अमेरिका में गोलीबारी की यह कोई पहली घटना नहीं है. यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. आरोपी की पहचान 40 साल के रोबर्ट कार्ड के रूप में हुई है. कार्ड एक प्रशिक्षित फायरआर्म्स प्रशिक्षक है. वो अमेरिकी आर्मी रिजर्व का सदस्य है.

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मेन राज्य के लेविस्टोन में एक्टिव शूटर ने तीन जगहों पर फायरिंग की, जिसमें स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां, एक वॉलमार्ट स्टोर और स्पेयरटाइम रिक्रिएशन शामिल है. लेविस्टन पुलिस विभाग ने हमलावर की पहचान रॉबर्ट कॉर्ड के रूप में की. कॉर्ड कथित तौर पर अमेरिकी सेना रिजर्व में एक फायरआर्म इंस्ट्रक्टर था.

मई 2022 के बाद अमेरिका में यह गोलीबारी की सबसे बड़ी घटना है. बंदूकबाज ने3 जगहों पर गोलीबारी की. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना पर खेद जताया है. पिछले साल मई में टेक्सास के एलिमेंटरी स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में 21 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 19 बच्चे और दो टीचर शामिल थे. बता दें कि लेविस्टन की इस घटना को वहां के लोग नरसंहार बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह सिर्फ गोलीबारी नहीं है, यह एक नरसंहार है.

अमेरिका में नहीं थम रही गोलीबारी की घटना

अमेरिका में गन कंट्रोल कानून बनने के बाद भी आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कहीं भी फायरिंग कर दी जाती हैं. राह चलते किसी को मार दिया जाता है. दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में इस तरह की घटनाएं आम सी हो गई हैं. पर सवाल ये है कि बाइडेन सरकार इस पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है? पिछले साल अमेरिका में गोलीबारी की 600 से ज्यादा घटनाएं हुई थीं.

22 people reportedly shot dead with 50 to 60 people injured in mass shooting in Lewiston, Maine, US. pic.twitter.com/1nQI81DRaQ

— Lulu Hassan (@LuluHassan) October 26, 2023

लेविस्टन में एक एक्टिव शूटर

मेन स्टेट पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि लेविस्टन में एक एक्टिव शूटर है. हमने लोगों से जगह-जगह शरण लेने के लिए कहा है. कृपया दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर ही रहें. कई स्थानों पर जांच की जा रही है. यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे तो कृपया 911 पर कॉल करें. हम अपडेट जारी रखेंगे.

#UPDATE | The Maine State Police is attempting to locate Robert Card as a person of interest regarding a mass shooting incident at Schemengees Bar & Grille Restaurant and the Sparetime Recreation in Lewiston, Maine pic.twitter.com/7nPsOYadev

— ANI (@ANI) October 26, 2023

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News