स्वास्थ्य
आम खाने के बाद नहीं फेंके इसके छिलके, इन बीमारियों को दूर करता है आम का छिलका साथ ही बढ़ा देगा आपका ग्लो,जानिए
Pushplataआम का सीजन आ गया है ऐसे में बाजार में रंग-बिरंगे आम मिलते हैं. लोग आम को पसंद करते हैं यही वजह है कि गर्मी के दिनों में लोग फलों के राजा को खूब खाते हैं. अभी के समय में मार्केट में कई तरह के आन देखने को मिल रहे हैं. सिर्फ आम ही नहीं बल्कि आम छिलके भी बेहद फायदेमंद होता है और अगर आप आम का छिलका खाते हैं तो आपको कई तरह की बीमारियों से निजात मिलता है.
आम के छिलका में कई तरह के विटामिन और फाइबर मौजूद होते हैं यही वजह है कि आम का छिलका बेहद फायदेमंद होता है. आम के छिलके में बी 6 फाइबर खनिज कई चीजें मौजूद होती है.
पिंपल की समस्या करता है खत्म –
अगर आपके चेहरे पर पिंपल की समस्या हो रही है तो आम का छिलका खाना चाहिए क्योंकि आम का छिलका पिंपल्स की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर देता है.और चेहरा को खूबसूरत बनाता है.
डायबिटीज के मरीजों के लिए होता है फायदेमंद –
आम का छिलका खाना डायबिटीज के मरीजों के लिए भी काफी अच्छा होता है क्योंकि डायबिटीज के मरीजों को यह बेहद फायदा देता है.
Skin की बढ़ाता है खूबसूरती –
आम खाने के बाद आपको इसका छिलका नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि इसमें कई तरह के खनिज और विटामिन मौजूद होते हैं. इसमें मौजूद विटामिंस आपके चेहरे की चमक बढ़ा देंगे और चेहरे की झुर्रियों को पूरी तरह से गायब कर देते हैं.