दिल्ली

योगेंद्र यादव ने दिया संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति से इस्तीफा

Paliwalwani
योगेंद्र यादव ने दिया संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति से इस्तीफा
योगेंद्र यादव ने दिया संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति से इस्तीफा

नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के समन्वय समिति से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह किसानों के समूह के सैनिक बने रहेंगे। रविवार को गुरुद्वारा रकाबगंज में एसकेएम ने उनके त्यागपत्र को सार्वजनिक किया।

अपने पत्र में यादव ने कहा कि किसान आंदोलन के अलावा अन्य आंदोलनों के संपर्क में रहने के कारण एसकेएम समन्वय समिति की जिम्मेदारी से न्याय करना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जय किसान आंदोलन के अध्यक्ष अविक साह उनके स्थान पर जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे। बता दें कि पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान 40 किसानों की संस्था का गठन हुआ था।

बता दें कि, योगेंद्र यादव ने 31 अगस्त को ही एक जूम मीटिंग के दौरान साफ कर दिया था कि वह आगे संयुक्त किसान मोर्चा की कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्य की जिम्मेदारी नहीं निभा पाएंगे. उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ समय से उन्हें महसूस हो रहा है कि किसान विरोधी मोदी सरकार का मुकाबला करने के लिए यह जरूरी है. जमीन पर चल रहे सभी जन आंदोलनों और इस सरकार की नीतियों के खिलाफ खड़े विपक्षी राजनीतिक दलों की ऊर्जा को जोड़ा जाए. 

सभी राजनीतिक दलों के साथ संपर्क- योगेंद्र यादव 

उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन के साथ-साथ अन्य आंदोलनों से भी संपर्क में हैं. अपनी पार्टी "स्वराज इंडिया" के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के साथ समन्वय की कोशिश में भी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इन कोशिशों से किसान आंदोलन के हाथ और ज्यादा मजबूत होंगे. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News