दिल्ली

Omicron से दुनियाभर में भय : साउथ अफ्रीका और अन्य हाई रिस्क वाले देशों से भारत लौटे 6 लोग मिले कोरोना संक्रमित

Paliwalwani
Omicron से दुनियाभर में भय : साउथ अफ्रीका और अन्य हाई रिस्क वाले देशों से भारत लौटे 6 लोग मिले कोरोना संक्रमित
Omicron से दुनियाभर में भय : साउथ अफ्रीका और अन्य हाई रिस्क वाले देशों से भारत लौटे 6 लोग मिले कोरोना संक्रमित

मुंबई : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर के लोगों में एक बार फिर भय पैदा कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी इसे लेकर चिंतित है. जिसे देख भारत सरकार ने नए वैरिएंट से बचाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका और अन्य हाई रिस्क वाले देशों से महाराष्ट्र के लौटे 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 6 लोगों में अभी तक नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की पुष्टि नहीं हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है. इसके साथ ही उनकी कॉन्टैक्ट्स ट्रेसिंग भी की जा रही है. महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले सोमवार को वृद्धाश्रम में 62 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद 52 अन्य लोगों का टेस्ट किया गया. एंटीजन टेस्ट में इन 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन आरटी-पीसीआर में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. भिवंडी के वृद्धाश्रम में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में से ज्यादातर ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवाई थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News