दिल्ली
पश्चिम बंगाल ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला : देशवासियों को कोरोना वायरस डरा रहा
Sunil paliwal-Anil bagoraकोलकाता । पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले अब काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बार फिर से राज्य में लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। अब पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई 2020 तक लॉकडाउन लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया। हालांकि, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन में पहले की तुलना में काफी हद तक छूट भी दी जाएगी। इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस मीटिंग में कोरोना के ताजा मामले और राज्य के हालात को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग के बाद ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन लागू करने का फैसला कर लिया। बताया गया है कि कुछ छूट और तय शर्तों के साथ ही अब 31 जुलाई 2020 तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
● देश में फिर से लॉकडाउन की आशंका तेज हुई
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते एक बार फिर से देश में लॉकडाउन की चर्चा शुरू हो गई है। पहले चेन्नई फिर गुवाहाटी और अब पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन लागू भी कर दिया है। बेंगलुरु समेत कई और शहर भी लॉकडाउन फिर से लागू करने पर विचार कर रहे हैं। महानगरों में कोरोना की रफ्तार तेज होने के कारण ही देश में कोरोना वायरस के मामले अब साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई और उसके आसपास के तीन जिलों में 30 जून तक लॉकडाउन लागू किया है। असम में कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद राज्य सरकार ने गुवाहाटी के 11 नगर पालिका क्षेत्रों में मंगलवार से ही 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है। बढ़ते कोरोना वायरस के कारण देशवासी खासे चिंतित नजर आ रहे है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406