दिल्ली
UGC ने जारी की गाइडलाइन : 30 सितम्बर तक पूर्ण हो एडमिशन प्रक्रिया, 1 सितम्बर से शुरू होगा सत्र
Paliwalwaniनई दिल्ली . कोरोना वायरस से बचाव को लेकर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. यूजीसी ने एग्जामिनेशन और एकेडमिक कैलेंडर के लिए गाइडलाइन जारी कर कहा है कि एकेडमिक सेशन साल 2021-22 के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट की प्रक्रिया को 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाए.
1 अक्टूबर से शुरू होगा एकेडमिक सेशन
UGC ने कहा कि ये गाइडलाइन सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार जारी की गई है. गाइडलाइन में कहा गया है कि नए नियम साल 2020-21 सेशन में लागू होंगे. इसके तहत फाइनल ईयर/ टर्मिनल सेमेस्टर के एग्जाम 31 अगस्त 2021 तक निश्चित रूप से पूरे हो. वहीं ये भी कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए इन एग्जाम्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड से भी कराया जा सकता है.