Tuesday, 12 August 2025

दिल्ली

कोच‍िंग फीस के लिए बना डाली 2.50 लाख लूट की कहानी, दो साथियों के साथ ग‍िरफ्तार

Paliwalwani
कोच‍िंग फीस के लिए बना डाली 2.50 लाख लूट की कहानी, दो साथियों के साथ ग‍िरफ्तार
कोच‍िंग फीस के लिए बना डाली 2.50 लाख लूट की कहानी, दो साथियों के साथ ग‍िरफ्तार

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ ज‍िला एएटीएस स्टॉफ ने एक युवक को उसके दो सहयोग‍ियों के साथ अरेस्‍ट क‍िया है ज‍िसने कोच‍िंग की फीस भरने के ल‍िए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. एएटीएस स्‍टॉफ ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान चंद्रपाल और उसके दो सहयोगी प्रिंस और करण कुमार के रूप में की है. इनके पास से पुलिस टीम ने 1.20 लाख रुपए व एक बाइक भी बरामद की है. आरोपियों की ग‍िरफ्तारी के बाद पुल‍िस इनसे मामले की जांच कर रही है.

नॉर्थ ज‍िला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 9 अक्टूबर को एएटीएस की टीम को सूचना मिली कि भलस्वा डेयरी इलाके  में हुई 2.50 लाख की लूट के मामले में शामिल तीन आरोपी बुराड़ी के पास आने वाले हैं. एएटीएस इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीव कुमार की देखरेख में एएसआई दिनेश, हेडकांस्टेबल मीनष, संदीप, कांस्टेबल रोहताश आदि की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 7 अक्तूबर को ल‍िबासपुर स्‍थ‍ित‍ चॉकलेट फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने प्रिंस से सदर बाजार इलाके  में सप्लाई हेतु संपर्क किया. उस दिन कर्मचारी को ढाई लाख की नकदी लेकर आनी थी. यह बात प्रिंस को पता चल गई. ऐसे में उसने अपने दो साथियों करण और चंद्रपाल के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. लेकिन योजना में यह बात साफ थी कि लूट उस वक्त की जाएगी जब पीड़ि‍त पैमेंट लेकर लौट रहे होंगे.

इसके बाद तीनों ने मिलकर योजना के तहत लूट की इस वारदात को अंजाम दिया. योजना के तहत ही कंपनी के कर्मचारी के साथ-साथ प्रिंस ने अपने ऊपर भी हमला कराया था. ताकि कोई उस पर कोई शक न कर सके. जांच में पता चला कि चंद्रपाल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है. उसके पास कोचिंग की फीस भरने के लिए रुपए नहीं थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News