दिल्ली
खास बात : 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी लगेगा कोरोना वैक्सीन टीका, केंद्र सरकार फैसला
Sunil Paliwal-Anil Bagoraदिल्ली. देश में कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर आ रही है. दरअसल केंद्र सरकार ने कहा है कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अब टीका लगेगा. इस फैसले से कोविड-19 कोरोना संक्रमित की बीमारी को रोकने में काफी हद तक मदद मिलेगी. केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविड-19 की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत की. भारत सरकार ने 1 मई से कोविड-19 टीकाकरण के उदारीकृत और त्वरित तीसरे चरण की रणनीति की घोषणा की जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवाने के लिए पात्र बन गए हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️