दिल्ली

SBI Scam Alert : SBI ग्राहक रहें सावधान : PIB ने किया अलर्ट, न करें ये गलती

paliwalwani
SBI Scam Alert : SBI ग्राहक रहें सावधान : PIB ने किया अलर्ट, न करें ये गलती
SBI Scam Alert : SBI ग्राहक रहें सावधान : PIB ने किया अलर्ट, न करें ये गलती

SBI Scam Alert : बैंकिंग सेक्टर में डिजिटाइजेशन कारण कई सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो चुकी हैं। ग्राहक अकाउंट खुलवाने से लेकर ट्रांजैक्शन तक अपने फोन के जरिए कर सकते हैं। तकनीकी विकास के साथ-साथ धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहकों को सरकार ने अलर्ट किया है।

साइबर अपराधी एसबीआई ग्राहकों को रीवार्ड प्वाइंट्स के नाम पर स्कैम का शिकार बना रहे हैं। कस्टमर्स को एसबीआई रिवार्ड प्वाइंट्स एक्सपायर होनेका एसएमएस स्कैमर्स भेजते हैं। ऐसे एसएमएस को PIB ने फर्जी बताया है और कहा कि ऐसे लिंक या अनपेक्षित APK एसबीआई एसएमएस या व्हाट्सऐप पर नहीं भेजता। 

क्या है स्कैम का प्रोसेस? : इन एसएमएस में धोखेबाज दावा करते हैं कि आपका नेट बैंकिंग रिवार्ड प्वाइंट आज एक्सपायर हो जाएगा। इसे रीडिम करने के लिए रिवार्ड ऐप को इन्स्टॉल करें। ऐसा करते ही आपके अकाउंट में कैश डिपॉजिट हो जाएगा। एसएमएस में ऐप की लिंक भी मौजूद होती है।

यह ठगी का तरीका भी हो सकता है। ये ऐप आपका चुरा सकते हैं। जिसका इस्तेमाल स्कैमर्स गलत कामों के लिए कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करते या ऐप डाउनलोड करने से आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।  

ऐसे करें बचाव : पीआईबी ने किसी भी अनजान स्त्रोत से प्राप्त लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है। अनजान या असत्यापित सोर्स से ऐप को डाउनलोड न करें। संदिग्ध एसएमएस को नजरअंदाज करें हो सके तो डिलीट कर दें। प्लेस्टोर/एप्पल स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करें। संदिग्ध मैसेज या ऐप की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर कर सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News