दिल्ली

चुनाव आयोग अरुण गोयल का इस्तीफा

paliwalwani
चुनाव आयोग अरुण गोयल का इस्तीफा
चुनाव आयोग अरुण गोयल का इस्तीफा

नई दिल्ली : चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार को अपने पद से त्यागपत्र देकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र ऐसे समय दिया है, जब कुछ ही दिनों में आम चुनाव की घोषणा होने वाली है। अरुण गोयल चुनाव आयोग में दूसरे शीर्ष अधिकारी थे। उनका कार्यकाल 2027 तक था।

कानून और न्याय मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने चुनाव आयुक्त के रूप में अपने पद से गोयल का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में एक पद पहले से रिक्त है। गोयल के इस्तीफे के बाद आयोग में अब सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बचे हैं।

1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी

1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी रहे गोयल ने 18 नवंबर, 2022 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और इसके अगले ही दिन उनको चुनाव आयुक्त नियुक्त कर दिया गया था। इस नियुक्ति को लेकर विवाद हुआ और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि आखिरकार इस बात की इतनी जल्दी क्यों थी कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अगले ही दिन उनको चुनाव आयुक्त बना दिया गया?

कोर्ट के आदेश के बाद सरकार नया कानून लेकर आई

इस आदेश के बाद सरकार एक कानून लेकर आई, जिसमें नियुक्ति पैनल से सीजेआई को बाहर कर दिया गया। नए कानून के मुताबिक, पैनल में प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष के अलावा प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक मंत्री को शामिल किया गया है।

 इनपुट के साथ

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News