दिल्ली
Bank of Baroda समेत इन 3 बैंकों पर RBI ने लगाया लाखों का जुर्माना
Paliwalwaniबैंकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर अक्सर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) एक्शन लेता है। अब तक कई बैंक आरबीआई के सख्ती का शिकार बन चुके है। एक बार फिर केन्द्रीय बैंक ने कई बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है। इस लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा दो अन्य बैंक भी शामिल हैं। सभी बैंकों के लिए जुर्माने के तौर पर अलग-अलग राशि तय की गई है, जिसका भुगतान उन्हें करना होगा। इस फैसले के पीछे की वजह भी सेंट्रल बैंक ने बताई है।
इन बैंकों पर लगा जुर्माना
आरबीआई ने Krazybee सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड पर 42.48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।। वहीं नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 39.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। देश के बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक BOB पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। हालांकि इसका असर ग्राहकों पर नहीं होगा।
छोटे खातों में लेन-देन की लिमिट का पालन नहीं
RBI के मुताबिक जांच के दौरान यह पाया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा छोटे खातों में लेन-देन की लिमिट का पालन नहीं कर रहा है। टर्म डिपॉजिट के कुछ खातों में ब्याज दरों से जुड़ी गड़बड़ी भी पाई गई थी। वहीं Krazybee सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड के एजेंटों द्वारा लोन वसूली के दौरान ग्राहकों को धमकियाँ देने और उत्पीड़ित करने की शिकायत मिलने के बाद केन्द्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक को उधर खातों को नॉन परफॉर्मीनग एसेट (NPA) के रूप से अलग ना रखने पाने का हर्जाना भरना पड़ा।