दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा गुजरात के लोगों का धन्यवाद : हम देखेंगे- जहां कमियां होंगी, उन्हें दूर करेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
Paliwalwani
बीजेपी की गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा गुजरात के लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कर दिया. गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर प्रदेश के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है. जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट दिया है. गुजरात में पार्टी की हार पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘‘जहां हारे हैं उसे स्वीकार करेंगे, जहां जीते हैं वहां बधाई देगें. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. हम देखेंगे- जहां कमियां होंगी, उन्हें दूर करेंगे.’’
असदुद्दीन ओवैसी से ज्यादा लोगों ने नोटा का दबाया बटन
गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बीजेपी ने 156 सीटें जीती है. वहीं कांग्रेस को मात्र 17 सीटें मिली. आम आदमी पार्टी ने पहली बार राज्य में पांच सीटें जीती है. वहीं चार सीटें अन्य के खाते में गई. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने इस चुनाव में काफी जोर शोर से प्रचार किया था. पार्टी यहां खाता भी खोलने में नाकामयाब रही. AIMIM को मात्र 0.29 फीसदी वोट मिले. लोगों ने कहीं इससे अधिक नोटा का बटन दबाना पसंद किया. 1.57 फीसदी लोगों ने NOTA का बटन दबाया.